विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण और पॉलिथीन के कचरे का सदुपयोग सिखाया

विश्व पर्यावरण दिवस पर फ्लास्टिक कचरे का प्रयोग सिखाया
देहरादून, ब्यूरो। आज रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोग से केशव नगर में सुबह पौधरोपण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मयंक सेंधवाल, सुमित वाधवा, स्वामी एस. चन्द्रा, मेहुल, विजय धुसिया, संजय थापा, गोविंद गुसाइं, दलवीर सिंह, जीत सिंह नेगी, प्रवीण गुसाईं, अनुज जोशी, अनिल, अनिल परदेसी, आयुष, प्रियांश, शुभम, शैंकी तथा उपस्थित बच्चों के द्वारा प्लास्टिक की बोतल में पॉलिथीन के कचरे को भरकर उनका सदुपयोग कैसे किया जाता है, इस बारे में समझाया गया।
इस अवसर पर स्थानीय बाल स्वयंसेवकों को पॉलिथीन एवं पर्यावरण के प्रति सजग रहते हुए उनको कैसे सफर में लाया जा सकता है तथा बच्चों के द्वारा कालिदास रोड स्थित मंदिर के प्रांगण में मैं कूड़े के ढेर से एकत्र कर बोतलों को भरा गया तथा नीम, रुद्राक्ष एवं वेल के पौधे रोपित किए गए तथा ट्री गार्ड की मदद से सुरक्षा की गई तथा प्लास्टिक की बोतलों से पेड़ के चारों ओर सुंदर दीवार बनाकर पौधे का संरक्षण करने के लिए सभी को प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में केशव नगर के केशव शाखा भीम शाखा एवं शक्ति शाखा के स्वयंसेवकों ने भाग लिया, मयंक सेंधवाल, सुमित वाधवा एवं मेहुल ने विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक के समान का बहिष्कार करने हेतु आह्वान किया।
परिवार प्रबोधन नगर प्रमुख स्वामी एस. चंद्रा ने बताया कि प्लास्टिक हमारे जीवन में जहर घोल रहा है अगर हम उसे दिनचर्या से हटा नहीं सकते तो हम उसे प्लास्टिक की बोतलों के अंदर भरकर उनका सदुपयोग करके प्रयोग कर सकते हैं.