KBC में लाॅटरी के नाम पर 31 लाख ठगने वाला शातिर उत्तराखंड STF ने इस राज्य से दबोचा

KBC में लाॅटरी के नाम पर 31 लाख ठगने वाला शातिर उत्तराखंड STF ने इस राज्य से दबोचा
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड एसटीएफ ने केबीसी लाॅटरी के नाम पर 31 लाख रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर साइबर ठग को सोनीपत हरियाणा से अरेस्ट किया है। धोखाधड़ी करने वाले इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी जल्द एसटीएफ गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। इसके लिए एसटीएफ की एक टीम बिहार रवाना की जा रही है।
उत्तराखंड एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी राजेंद्र सिंह से 31 लाख रुपये की ठगी की गई थी। मामले का खुलासा करने के लिए एसटीएफ और साइबर पुलिस ने छानबीन की। बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगने वाले पर सख्त कार्यवाही पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने एसटीएफ व साइबर पुलिस को दिशा निर्देश दिए थे। इस पर एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा सोनीपत, हरियाणा में दबिश दी गईं और आरोपी शातिर बदमाश को अरेस्ट किया गया।
हेली सेवा के नाम पर ₹1,18,000 ठगने वाले 2 अपराधी उत्तराखंड एसटीएफ ने यहां से दबोचे
दरअसल, केबीसी में लॉटरी के नाम पर देहरादून निवासी राजेंद्र सिंह से 31 लाख की साइबर धोखाधड़ी में आरोपी अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से फ्रॉड के लिए इस्तमाल किए जा रहे आधा दर्जन से ज्यादा सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। इसके अलावा गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम बिहार रवाना की जा रही है। जल्द ही अन्य शातिर बदमाशों को भी अरेस्ट किया जाएगा।