CM धामी ने इन मंत्रियों को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी, देखें किसे किस जिले का प्रभारी बनाया
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, देखें आदेश किस मंत्री को किस जिले की जिम्मेदारी सौंपी
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव जीतने के बाद धीरे-धीरे अपनी कार्यशैली के हिसाब से मंत्रियों को भी होमवर्क देना शुरू कर दिया है। इससे पूर्व निर्वाचित सरकार में मंत्रियों को अलग-अलग जिलों के प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पहले से प्रभार संभाल रहे मंत्रियों के जिलों में भी फेरबदल किया गया है।
वहीं, इसमें संशोधन करते हुए फिर से मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया है। पहली बार मंत्री बने सौरभ बहुगुणा को रुद्रप्रयाग और बागेश्वर, चंदन राम दास को पिथौरागढ़ और पौड़ी, रेखा आर्या को नैनीताल और चंपावत, सुबोध उनियाल को देहरादून जनपद, डाॅ. धन सिंह रावत को अल्मोड़ा और चमोली, प्रेमचंद अग्रवाल को उत्तरकाशी और टिहरी और सतपाल महाराज को हरिद्वार जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
बिग न्यूज…पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बांटे पोर्टफोलियो, धामी ने अपने पास रखे ये अहम विभाग
आज जारी हुए गए आदेश के अनुसार जनपदों में जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति और विकास कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए धामी सरकार ने अपने मंत्रियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है। उत्तराखंड शासन के सचिव रंजीत सिन्हा की ओर से इस संबंध में आज शासनादेश जारी किया गया है। देखें आदेश….