Breaking Newsअपराधउत्तराखंडसमाज
Trending

पुरानी रंजिश के चलते इस गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 26 साल के युवक को गोलियों से भूना

पुरानी रंजिश के चलते इस गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 26 साल के युवक को गोलियों से भूना

रुड़की, ब्यूरो। हरिद्वार जिले में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक पक्ष के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। विगत दिनों भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद में कुछ युवकों ने एक युवक को रुड़की में घेर कर खाली जगह ले जाकर पेड़ पर बांधकर जमकर धुनाई कर दी थी। पुलिस ने मामले में 13 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया था। आज भगवानपुर इलाके प्रेमराजपुर गांव में पहले से ही रंजिश के चलते फिर से इन युवकों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक युवक गंभीर घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टरों ने गंभीर घायल युवक को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद मृतक युवक की शिनाख्त और पंचायतनामे के बाद पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दरअसल, हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रेमराजपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि भगवानपुर क्षेत्र के गांव करौंदी निवासी महावीर सिंह ने 19 जून को गंगनहर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनका बेटा रोहित 18 जून को किसी काम के लिए रुड़की आया था। रंजिश के चलते कुछ युवकों ने उसे रुड़की में घेर लिया और उसे जबरन एक खाली जगह ले गए और पेड़ बांधकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया था। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया था। पीड़ित ने पुलिस से युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दीपक निवासी प्रेमराजपुर, भगवानपुर, विक्की ठाकुर, एके सैनी उर्फ अंकुश सैनी, पीयूष, बाबू, शालू, प्रशांत के अलावा 13 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से युवक फरार थे। इस मुकदमे में सुनहरा निवासी 26 वर्षीय युवक कुनाल उर्फ बाबू का नाम भी शामिल था।

पुरानी रंजिश के चलते इस गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 26 साल के युवक को गोलियों से भूना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज ये सभी युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रेमराजपुर गांव में थे। यहां पर दूसरे पक्ष के युवक भी आ गए और दोनों पक्षों में पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने तमंचा निकालकर युवक कुनाल उर्फ बाबू को गोली मार दी। युवक को घायल अवस्था में परिजन रुड़की के विनय विशाल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। अस्पताल पहुंचे सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि युवक और उसके परिजनों का गुरुवार को सुनहरा में भी कोई विवाद हुआ था। इस मामले को लेकर गंगनहर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज है। आज भगवानपुर के प्रेमराजपुर में झगड़ा हुआ। इसमें युवक गोली लगने से घायल हो गया था और अस्पताल आने तक उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button