ब्रेकिंग-बदरीनाथ NH से अलकनंदा नदी में गिरी स्कूटी लापता, ऐसे बाल-बाल बची सवार मां-बेटी; हालत नाजुक

ब्रेकिंग-बदरीनाथ NH से अलकनंदा नदी में गिरी स्कूटी लापता, ऐसे बाल-बाल बची सवार मां-बेटी; हालत नाजुक
एक और दर्दनाक हादसा, बाल-बाल बची सवार मां-बेटी की हालत नाजुक
कर्णप्रयाग/चमोल, ब्यूरो। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। आज भी बदरीनाथ-ऋषिकेश एनएच पर एक स्कूटी बेकाबू होते हुए सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरी। गनीमत यह रही हादसे के दौरान स्कूटी में सवार बेटी पहले ही अलग छिटक गई थी। वहीं, स्कूटी सवार मां नदी किनारे पर किसी तरह अटक गई। यह हादसा कर्णप्रयाग के पास जलेश्वर मंदिर के ठीक सामने हुआ है। दोनों ही घायलों को पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर सीएचसी कर्णप्रयाग लाया है। यहां हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
ब्रेकिंग-बदरीनाथ NH से अलकनंदा नदी में गिरी स्कूटी लापता, ऐसे बाल-बाल बची सवार मां-बेटी; हालत नाजुक
बता दें कि आज बुधवार को बदरीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार मां-बेटी बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार बेकाबू होकर स्कूटी अलकनन्दा नदी में समा गई। स्कूटी में सवार मां बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह दर्दनाक हादसा कर्णप्रयाग के पास जलेश्वर मन्दिर के ठीक सामने हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में बेटी रोड पर ही छिटक गयी थी जबकि महिला रोड से नीचे अलकनंदा नदी किनारे पर किसी तरह अटक गई। वहीं, बेकाबू स्कूटी अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बहते हुए लापता हो गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर घायल महिला को रेस्क्यू किया। उपचार के लिए दोनों मां-बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में भर्ती किया गया है। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।