ब्रेकिंग न्यूज-इस एनएच पर चलती कार पर गिरी चट्टान, कार का बना कचूमर; दो की मौत

चमोली, ब्यूरो। उत्तराखंड में मानसून की बारिश से जगह-जगह भूस्खलन और मलबा गिर रहा है। इसकी चपेट में कई वाहन आ रहे हैं। दो दिन पहले ही केदारनाथ एनएच पर एक चलती कार पर पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी जबकि 10 लोग घायल हो गए थे। वहीं, आज भी ऐसी एक दर्दनाक खबर सामने आ रहे ही। जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ की ओर जा रही कार पर कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगोली के पास चलती कार पर चट्टान गिर गया। इससे मौके पर ही दो सवार लोगों की मौत हो गई है। चट्टा के बोल्डर और मलबे से कार का भी कचूमर बन गया है।
कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगोली के पास चलती कार पर गिरी चट्टान
जानकारी के अनुसार यह कार कर्णप्रयाग से नाराणबगड की ओर जा रही थी। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। हादसे में हताहत हुए लोगों के शवों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है। हादसे में जहां दो लोगों की मौत हुई है, वहीं कार चट्टान के मलबे से पूरी तरह क्षतिग्रसत हो गई है। मृतकों के परिजन हादसे के बाद सदमे में हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। 2 दिन पहले ही केदारनाथ एनएच पर भी इसी तरह एक कार चलती कार पर पहाड़ी से भारी-भरकम बोल्डर और मलबा गिर गया था, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।