Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तराखंडराज-काजसमाज
Trending

अवैध खनन सामग्री ले जा रहे तीन डम्पर किए सीज, इतने लाख का जुर्माना लगाया

अवैध खनन सामग्री ले जा रहे तीन डम्पर किए सीज, इतने लाख का जुर्माना लगाया

देहरादून/विकासनगर, ब्यूरो। देहरादून जनपद के विकास नगर इलाके में राजस्व और खनन विभाग के अधिकारियों ने ओवरलोड अवैध खनन सामग्री ले जाते तीन पकड़े हैं। तीनों को ही सीज कर दिया गया। इसके साथ ही डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना भी तीनों वाहनों पर लगाया गया है। लगातार खनन और राजस्व विभाग अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने समस्त उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत SDM विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने रविवार देर विकासनगर के आस-पास अवैध खनन के परिवहन को चलाये गए अभियान के दौरान 3 डम्पर अवैध खनन परिवहन एवं क्षमता से अधिक सामग्री लदे होने पाये जाने पर तीनों वाहनों को सीज कर दिया है। इन वाहनों पर 1.5 लाख से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया है।

संबंधित टीम के अनुसार तीनों वाहनों को सीज करते हुए राज्य में प्रख्यापित उत्तराखण्ड उप खनिज (बालू, बजरी, बोल्डर) चुगान नीति, उत्तराखण्ड खनिज नियमावली का उल्लंघन पाया गया है।

जिलाधिकारी डाॅ. आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी, जिसके लिए समस्त उप जिलाधिकारियों एवं संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है कि वह अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन की सूचनाओं/शिकायतों पर छापेमारी अभियान चलाते हुए निरंतर कार्यवाही करें।
छापामारी अभियान में जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह तथा तहसीलदार विकासनगर सहित अन्य भी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button