उत्तराखंड में खुला पहला E-Thana, अब कहीं से भी ऑनलाइन दर्ज करवाएं E-FIR

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहला ई-थाना खुल गया है। Crime and Criminal Tracking Network Systems (CCTNS) के तहत यह ई थाना खोला गया है। e-Thana में आप अब घर बैठे भी e-FIR दर्ज करवा सकते हैं इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज ही शासनादेश जारी किया है।
उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार, “राज्यपाल, दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 2 के खण्ड (घ) सहपठित, उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 (अधिनियम संख्या-01. वर्ष 2008) की धारा 7 की उपधारा (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय ई-शासन योजना के अन्तर्गत गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित Crime and Criminal Tracking Network Systems (CCTNS) योजना के अन्तर्गत साईबर काईम पुलिस स्टेशन देहसूदन को e-Thana अधिकृत करते हुए उत्तराखण्ड राज्य की अधिकारिता के अधीन समस्त जिलों में सामग्री/ अभिलेखों की गुमशुदगी एवं वाहन चोरी के प्रकरणों में e-FIR पंजीकृत करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।” साइबर क्राइम पुलिस के लिए यह थाना काफी अहम माना जा रहा है इसके माध्यम से लोग देश-विदेश कहीं से भी ऑनलाइन भी ई-एफआईआर (E FIR) दर्ज करवा सकते हैं। लोगों को ऐसी थाने से काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है अन्यथा बिना थाना-चौकी पहुंचे किसी भी मामले की फायर दर्ज करवाना मुश्किल काम था। e-Thana खुलने से लोगों का अब समय भी बचेगा और इंसाफ भी मिलेगा।