RSS स्वयंसेवकों ने हरेला पर्व पर किया पौधारोपण, इस कॉलेज परिसर में लगाये फलदार पौधे
स्वयंसेवकों ने हरेला पर्व पर किया पौधारोपण, इस कॉलेज परिसर में लगाये फलदार पौधे
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केशव नगर के अंतर्गत केशव शाखा में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया, चुक्खूवाला स्थित श्री गुरुनानक बालक इंटर कॉलेज के मैदान में आम, अमरूद, बहेड़ा आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, जिसमें नगर के नगर कारवाह- गोविन्द कठैत, शाखा कारवाह- विनोद डालिया, शारीरिक प्रमुख- संजय थापा, प्रार्थना प्रमुख-गोविंद गुसाईं, परिवार प्रबोधन प्रमुख- स्वामी एस चंद्रा, सह नगर कारवाह- मयंक खंडूरी, सह शारीरिक प्रमुख अरुण जोशी, राम गोपाल वर्मा, विनोद चौटाला, राहुल डोभाल, अंशुल घई, नगर शारीरिक प्रमुख- विजय धुसिया सहित कई स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया.
पौधारोपण से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविन्द कठैत ने हरेला पर्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला, उन्होने कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर अधिकतर लोगों को पौधारोपन करते हुये और फोटो खीचनें तक का ही दायित्व रह गया है जबकि मौसम के अनुसार देखें तो गर्मी के कारण पौधों के लिये अनुकुल नही होता केवल रोपे जाते हैं, बचायें नही जाते, उस दिन वृक्षारोपन के लिए तैयारी और जागरुक्ता अभियान चलाना चाहिए ज़िससे पौधों को सही रुप से लगायें जा सकें.
परिवार प्रबोधन प्रमुख-स्वामी एस. चन्द्रा ने कहा जितने भी पौधे लगायें जाये उनकी देख-रेख भी होनी चाहिए, इसके साथ ही शक्ति शाखा द्वारा कालीदास रोड़ स्थित माता मंदिर प्रांगण एवं भीम शाखा द्वारा डोभालवाला के विभिन्न क्षेत्रों में क्रमस: व्यवस्था प्रमुख- दलबीर सिंह, शाखा प्रमुख- जीत सिंह, अभिजीत ज़ी, तथा प्रवीन गुसाई, विक्की कठैला, नगर बौधिक प्रमुख नीरज गौड़ एवं अन्य बाल व तरुन स्वयं सेवकों ने भाग लिया, स्वामी ने बताया कि पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयं सेवक पौधारोपन कर रहे हैं.