Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

भू–कानून लागू करो, मूल निवास लागू करो के नारे लगाते हुए आंदोलनकारियों ने किया CM आवास कूच

भू–कानून लागू करो, मूल निवास लागू करो के नारे लगाते हुए आंदोलनकारियों ने किया CM आवास कूच

देहरादून, ब्यूरो। एक दिन पहले रविवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वाधान में पूर्व घोषित कार्यक्रम भू–कानून लागू करो , मूल निवास लागू करो मुख्यमंत्री आवास मार्च के लिए सुबह 10:30 बजे से ही हल्ला बोल के लिए विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग एकत्र होने लगे। सभी प्रदर्शनकारियों ने भू–कानून लागू करो, मूल निवास लागू करो के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच किया।

राज्य आंदोलनकारी मंच के इस मार्च में कई संस्था व संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे मुख्यत देवभूमि युवा संगठन , अखिल भारतीय समानता पार्टी, संयुक्त नागरिक संगठन , राजकीय पेंशनर एसोशियेशन , जन क्रांति विकास मोर्चा , राष्ट्रीय अभिवावक संघ आदि ने हिमाचल की तर्ज पर भुज–कानून लागू करने एवम मूल निवास के नारों के साथ दोपहर लगभग 12:30 बजे गांधी पार्क से राजपुर रोड होते हुए कैंट रोड मुख्यमंत्री कार्यालय मार्च प्रारम्भ किया। सभी लोग दो पंक्तियों में लामबद्ध होकर हाथी बड़कला बेरियर पर पुलिस के साथ हल्का धक्का मुक्की के बाद वही धरना देकर नारे बाजी कर भाषण देने लगे कुछ देर में सीटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान को युवा साथी लुशुन् टोडरिया द्वारा 03 पेज का ज्ञापन पढ़कर सुनाया और महिलाओं के द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया। मार्च में प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवं जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने मुख्यमंत्री धामी जी को ज्ञापन के माध्यम से अपील की है कि सर्व प्रथम 2018 के भू कानून के नियमो को तत्काल रद्द करे। सरकार द्वारा जो भू–कानून के मसले पर जो कमेटी गठित की थी वह आज तक सार्वजनिक नहीं हुई। राज्य आंदोलनकारी महिलाए उर्मिला भट्ट एवं सुलोचना भट्ट के साथ रामेश्वरी चौहान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी सकारत्मक दृष्टिकोण से जल्द हिमाचल की तर्ज पर भू कानून लागू करे साथ ही मूल निवास लागू कराने हेतु आदेश पारित करे। नवीन कांडपाल एवं आशीष नौटियाल ने सभी राज्य वासियों एवम राज्य हितेसी संगठनों से अपील की है कि प्रदेश के हितों को देखते हुए सड़क पर आएं।

जगमोहन सिंह नेगी नवीन कांडपाल वेद प्रकाश जयप्रकाश उत्तराखंडी देवी गोदियाल विक्रम भंडारी रुकुम पोखरियाल सुशील त्यागी सुशील त्यागी , मुकेश नारायण शर्मा ओमवीर सिंह ओमवीर सिंह नवीन कांडपाल एलपी रतूड़ी जेपी कुकरेती जी एस नेगी रामलाल खंडूरी प्रदीप कुकरेती सुरेश नेगी नवनीत गुसाईं आशीष नौटियाल, लूशुन टोडरिया दीपक रावत भानु रावत सुलोचना भट्ट उर्मिला गुसाईं उर्मिला शर्मा पुष्प लता सिलवाना अरुणा थपलियाल सुलोचना गुसाईं बिना भवन राजेश्वरी चौहान रेनू नेगी राजेश्वरी रावत संजय पंडित रतन सिंह रावत सुमन भंडारी वीर सिंह रावत सुमित थापा विनोद अग्रवाल सत्येंद्र नोगाइ , सुनील जुयाल राजेश मंत्री सुदेश सिंह अजय कंडारी हरि सिंह मेहर सुरेश कुमार प्रभात डड्रियाल गंभीर मेवाड़ डी एस गुसाईं दीपक रावत,गौरव सेमवाल,विनय रावत,गणेश धामी,हिरदेश साही, ठेठ पहाड़ी आशु,अमित ममगाई, विकास बिष्ट, अनुराग पंत,आदित्य, मिथुन, करण नेगी, हेमराज, अक्षय कुमार, रामधनी कुमार, अभिषेक चमोली, अमित,अरनव हेमधन, आकाश बिष्ट, आशीष रामगढ़, सार्थक राणा,नितिन रावत अमित चौधरी आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button