Busan South Korea के लिए दून के KJS कलसी ऑफिशियल के रूप में इंडिया से रवाना
Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्पोर्ट्सहिमाचल
Trending

Busan South Korea के लिए दून के KJS कलसी ऑफिशियल के रूप में इंडिया से रवाना

Busan South Korea के लिए दून के KJS कलसी ऑफिशियल के रूप में इंडिया से रवाना… देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव और लंबे समय से राज्य के एथलेटिक्स में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय लेवल के रेफरी रह चुके केजीएस कलसी बुसान साउथ कोरिया में इंडियन और कोरियन एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स की ओर से ऑफिशियल नामित किए गए हैं। ओएलएफ रायपुर देहरादून में तैनात केजेएस कलसी आज ही टीम के साथ बुसान (Busan) साउथ कोरिया के लिए रवाना हो रहे हैं।

भारत की तरफ से अंडर 20 बॉयज, पुरुष और महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ 3 पोल वॉल्टर प्रतिभाग कर रहे हैं। 2 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में देहरादून के केजेएस कलसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ इंडिया से रवाना हो हो रहे हैं।

Busan South Korea के लिए दून के KJS कलसी ऑफिशियल के रूप में इंडिया से रवाना

Busan South Korea 19 और 20 को हो रहा प्रतियोगिता का आयोजन

Busan South Korea के लिए दून के KJS कलसी ऑफिशियल के रूप में इंडिया से रवाना…बता दें कि 19 और 20 अगस्त को गवांगल्ली बीच, बुसान, साउथ कोरिया में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल पोल वॉल्ट कंपटीशन 2022 के लिए उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव व ओ एल एफ – रायपुर में कार्यरत के.जे.एस.कलसी वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल वन के निर्णायक भी है|

इसके साथ ही वहां एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया व कोरियन एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन की तरफ से ऑफिशियल नामित किया गया है। इसमें भारत की तरफ से अंडर 20 बॉयज, पुरुष व महिला वर्ग में भारत के सर्वश्रेष्ठ 3 पोल वॉल्टर प्रतिभाग कर रहे हैं। टीम आज 18 को बुसान के लिए प्रस्थान कर गई है।

Busan South Korea के लिए दून के KJS कलसी ऑफिशियल के रूप में इंडिया से रवाना

कलसी को सभी ने दी बधाई

भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए कलसी को OLF के महाप्रबंधक – आर के सिन्हा जी, अनूप बिष्ट – देवभूमि द्रोणाचार्य अवॉर्डी, राजेश मंगाई – प्रधानाचार्य स्पोर्ट्स कॉलेज, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक – गुरु फूल सिंह, ओलंपियन व देवभूमि अर्जुन अवॉर्डी मनीष रावत, मनोज शर्मा – सहायक निदेशक खेल विभाग, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीतम बिंद, पाकिंदर सिंह, लोकेश कुमार के साथ ही उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बधाइयां व शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें: CWG 2022 : लक्ष्य और पीवी सिंधु का जलवा,  झटके 2 गोल्ड, अब तक भारत जीत चुका 55 मेडल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button