Pestle Weed College मसूरी रोड में खेलो इंडिया महिला जूडो लीग और रैकिंग टूर्नामेंट इस दिन से
देहरादून, ब्यूरो। देहरादून के Pestle Weed College में महिला जुडो लीग और रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। खेलो इण्डिया योजना के अन्तर्गत महिलाओं में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया महिला जूडो लीग एवं रैकिंग टूर्नामेंट का आयोजन देहरादून के मसूरी रोड पर Pestle Weed College में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सिनियर, जूनियर, कैडिट एवं सब जूनियर वर्ग में होगी । इस College में होने जा रहे इस जूडो संघ उत्तराखण्ड खेलो इण्डिया महिला जूडो लीग एवं रैकिंग टूर्नामेंट (उत्तरी क्षेत्र) ( Khelo India Women’s Judo League and Ranking Tournament (North Zone)) का आयोजन 5 सितंबर 2022 से 9 सितंबर 2022 से पेस्टल वीड कॉलेज (Pestle Weed college) मसूरी रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड में करने जा रहा है।
इस लीग के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलों में महिलाओं के प्रतिभाग को बढ़ावा देना, लीग के दौरान नये प्रतिभाओं की खोज व मूल्यांकन कर वर्तमान में चल रही योजनाओं में शामिल करना, देश भर में विभिन्न वर्गों में महिला खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करना आदि। यह आयोजन खेलो इण्डिया के तहत एक आयोजन समिति की निगरानी में होगा।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में छाए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के ये तीन होनहार खिलाड़ी