Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

Union Bank Madan Negi में 2 करोड़ का गबन, खाताधारकों में आक्रोश; कौन खा गया पैसा?

  • मदननेगी स्थित यूनियन बैंक में 2 करोड़ रुपये से अधिक का गबन
  • गबन की खबर फैलते ही खाताधारकों का बैंक शाखा में लगा जमावड़ा

नई टिहरी, ब्यूरो। Union Bank Madan Negi : नई टिहरी में वित्तीय संस्थानों में गबन और हेराफेरी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिन प्रतापनगर की मिनी बैंक में 20 लाख के गबन का मामला खत्म ही नहीं हुआ था लेकिन 1 दिन पहले जाखणीधार ब्लॉक के यूनियन बैंक मदन नेगी (Union Bank Madan Negi) में 2 करोड़ से अधिक के गबन का मामला प्रकाश में आ गया।

गड़बड़ी का पता चलते ही खाताधारकों ने सुबह पौने 10 बजे ही बैंक पहुंचकर अपने खाते चेक कराए तो खातों में धनराशि नहीं मिली जिससे उनके होश उड़ गए। Union Bank Madan Negi बचत खातों के अलावा एफडी (सावधि जमा), सीडीआर की धनराशि में भी घोटाला हुआ है।

Union Bank Madan Negi बैंक के जांच अधिकारी देर रात तक खातों की जांच में जुटे रहे। उन्होंने कहा कि इस मामले में बैंक कैशियर और अन्य दोषी कर्मचारियों के खिलाफ शीघ्र की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। मदननेगी स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में गबन का मामला सामने आया है।

लंबे समय से की जा रही गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ जब एक सप्ताह पहले मदननेगी यूनियन बैंक के एक खाताधारक ने क्षेत्रीय कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि उन्होंने गत माह 15-16 अगस्त को एक चेक आरटीजीएस कराया था, लेकिन 23 अगस्त तक भी चेक क्लीयर नहीं हो पाया है। इस बावत जब क्षेत्रीय कार्यालय से बैंक मैनेजर से बात की गई तो वह संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए।

इस पर किसी गड़बड़ी की आशंका जताते हुए क्षेत्रीय कार्यालय से मुख्य प्रबंधक संजय उपाध्याय टीम के साथ वीरवार को मदननेगी पहुंचे। मुख्य प्रबंधक ने बताया कि खातों की जांच करने पर दो दिन में दो करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ी पकड़ में आई है। जांच पूरी होने पर मुख्य आरोपी बैंक कैशियर सुमेश डोभाल और अन्य दोषी पाए जाने वाले कार्मिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

विगत शुक्रवार को Union Bank Madan Negi में गबन की भनक लगते ही लोग अपने खाते को चेक करने को सुबह से ही लाइन पर लगे। जब खाते में जमा रकम गायब मिली तो उनके होश उड़ गए। ग्राम पंचायत खोला के खाताधारक गणेश चमोली बैंक खाते से 20 लाख रुपये, उनकी मां के खाते से भी 3 लाख रुपये, सांदणा के धूम सिंह रावत के खाते से 13 लाख, भूरी देवी के खाते से 16 लाख और कंगसाली के महावीर सिंह चौहान के खाते से 10 लाख रुपये गायब मिले।

मददननेगी के मनीष नेगी की सीडीआर भी गायब थी। बचत खाते से खून-पसीने की कमाई गायब होने पर कई लोग तो रोने भी लगे। जिला पंचायत सदस्य बलवत सिंह रावत ने गबन की राशि खाताधारकों को जल्द वापस दिलाने और दोषी बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि घोटाले इस तरह होते रहे तो लोगों का भरोसा बैंकों से उठ जाएगा।

क्या कहते हैं SSP

जाखणीधार ब्लॉक के मदननेगी के यूनियन बैंक में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर शांति व्यवस्था के लिए वहां पुलिस कर्मी भेजे गए हैं। राजस्व क्षेत्र में हुई इस घटना की एफआईआर दर्ज होने पर जब तक मामला पुलिस को हस्तांतरित नहीं किया जाता है तब तक पुलिस जांच नहीं कर सकती है।”

-नवनीत सिंह भुल्लर, एसएसपी; टिहरी, उत्तराखंड।

जिला पंचायत उत्तरकाशी में हुए गबन को गठित एसआईटी को जल्द जांच आख्या देने के निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button