HRDA ने फिर सील की ये अवैध कॉलोनियां, यहां सील कॉलोनी हो रहा अवैध निर्माण रुकवाया
हरिद्वार, ब्यूरो। HRDA (Haridwar-Roorkee Development Authority) यानि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है। आज भी अवैध निर्माण के साथ ही HRDA ने अवैध कॉलोनियों को भी सील किया है। इसके अलावा पूर्व में सील 1 कालोनी में फिर से हो रहे अवैध निर्माण को भी HRDA के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रुकवाया।
DM हरिद्वार और उपाध्यक्ष हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (Haridwar-Roorkee Development Authority (HRDA) विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है।
उसी सिलसिले में आज शनिवार को भी अवैध निर्माणों/कालोनियों को सील करने की कार्रवाई की गयी। सचिव HRDA (हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण) उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि 1 व्यक्ति की ओर से गाडोवाली रोड (रलवाहे के पास) जमालपुर हरिद्वार में विकसित की गई अवैध कालोनी को सील किया गया।
साथ ही Haridwar-Roorkee Development Authority की टीम ने जमालपुर राजागार्डन रोड जगजीतपुर हरिद्वार में पूर्व में सील कालोनी कुसुम एन्कलेव में चल रहे कार्य को रोका गया। वहीं, पीछे से रास्ता बनाने के लिए तोड़ी गई दीवार को अधिशासी अभियन्ता माधवानन्द जोशी, अवर अभियन्ता त्रिपन सिंह पंवार, क्षेत्रीय सुपरवाइजर और स्टाफ ने सील करने की कार्रवाई की। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Haridwar-Roorkee Development Authority से संबंधित यह खबरें भी पढ़ें:
6 अवैध कॉलोनियों और 72 बीघा प्लाटिंग पर चला HRDA का बुल्डोजर
अवैध रूप से खोला गया रिलायंस स्टोर करवाया बंद, कॉम्प्लेक्स की दुकानें पहले
एचआरडीए ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई…15 दिन में 36 अवैध सम्पत्ति