Forest Research Institute Dehradun Kisan Mela: दूर दूर से पहुंचे किसान, लगाए ये स्टॉल
देहरादून, ब्यूरो। Forest Research Institute Dehradun Kisan Mela: वन अनुसंधान संस्थान, देहरहादून ने 7 सितम्बर 2022 को किसान मेले का आयोजन किया गया। कायर्क्रम का आयोजन विस्तार प्रभाग, वन अनुसंधान संस्थान ने किया। निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून डा. रेनू सिंह, भा.व.से. ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और कायर्क्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।
FRI Dehradun Kisan Mela कायर्क्रम के मुख्य अतिथि ए.एस. रावत, भा.व.से., महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की और उद्घाटन भाषण दिया। कायर्क्रम समापन सुश्री ऋचा मिश्रा, भा.व.से., प्रमुख, विस्तार प्रभाग, वन अनुसंधान संस्थान के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
Forest Research Institute Dehradun Kisan Mela का उद्घाटन सत्र के बाद मुख्य अतिथि ने मेला सह प्रदशर्नी का औपचारिक उद्घाटन किया। किसान मेला ने संस्थान के विभिन्न प्रभागों द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों का प्रदशर्न किया। वन संवधर्न एवं प्रबंधन प्रभाग, रसायन एवं जैव-पूवेर्क्षण प्रभाग, राष्ट्रीय वन पुस्तकालय एवं सूचना केन्द्र, आनुवंशिकी एवं वृक्ष सुधार प्रभाग, वन उपज प्रभाग, अकाष्ठ वन उपज शाखा ने आयोजन स्थल पर स्टाॅल लगाए। इसके अलावा वाटरशेड प्रबंधन निदेशालय, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, कृषि विज्ञान केन्द्र, देहरादून, औषधीय और सुगंधित पौधे संस्थान, भारतीय मृदा और जल संरक्षण संस्थान द्वारा स्टाॅल लगाए गए। छोटे उद्यमियों, स्वयं सहायक समूहों और कृषि उद्यमियों के स्टाॅल भी लगाए गए।
मेले प्रांगण में स्थित किसान गोष्ठी हाॅल में तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रजातियों के उत्पादन के लिए नसर्री तकनीक, उत्पादकता वृद्धि के लिए गुणवत्ता रोपण सामग्री, आय सृजन के लिए कृषिवानिकी, लकड़ी/अकाष्ठ वन उपज के लिए मूल्य संवधर्न और कृषि वानिकी में कीट और रोग प्रबंधन पर सत्र आयोजित किए गए। अंत में दशर्कों के सामने पयार्वरण से संबंधित मुद्दों और संस्थान की विभन्न तकनीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक लघु नाटक का मंचन भी किया गया। कायर्क्रम की एंकरिंग सुश्री विजया रात्रे, भा.व.से. ने की। कायर्क्रम में धूलकोट, ढालवाला, ऋषिकेश, रुड़की, उमेंदपुर, प्रेमनगर आदि से आए किसानों ने भारी संख्या में भाग लेकर कायर्क्रम को सफल बनाया। इन सत्रों में कृषकों ने बढचढकर हिस्सा लिया।
कायर्क्रम के अंत में एक इंटरएक्टिव रखा गया, जिसकी अध्यक्षता निदेशक वन अनुसंधान संस्थान द्वारा की गई। विस्तार प्रभाग की पूरी टीम डा0 चरण सिंह, वैज्ञानिक-सफ, डा. देवेन्द्र कुमार, वैज्ञानिक-ई, रामबीर सिंह, वैज्ञानिक-ई, विजय कुमार, सहायक वन संवधर्निक, प्रीतपाल सिंह, वन राजि अधिकारी, पूनम पंत, अनुभाग अधिकारी, रमेश सिंह, सहायक, अनिल कुमार तकनीशिन, खीमानंद, वरिष्ठ तकनीकी सहायक, चन्द्र मोहन के अथक परिश्रम करके कायर्क्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दिया।
Kisan Mela was organized in Forest Research Institute, Dehradun
Kisan Mela was organized in Forest Research Institute, Dehradun on 7th September 2022. The programme was organized by Extension Division, Forest Research Institute, Dehradun. The Director, Forest Research Institute, Dehradun Dr. Renu Singh, IFS gave the welcome address. She welcomed all the dignitaries present and gave a detailed outline of the programme. The Chief Guest for the programme was Shri A.S. Rawat,IFS Director General, Indian Council of Forestry Research and Education who chaired the inaugural session and gave the inaugural address. The programme concluded by vote of thanks by Ms. Richa Misra, IFS Head, Extension Division, FRI.
After the inaugural session, the Chief Guest formally inaugurated the Mela cum Exhibition. The Kisan Mela showcased the technologies developed by different Division of the Institute. Silviculture and Forest Management Division, Chemistry and Bio-prospecting Division, National Forest Library & Information Centre, Genetics & Tree Improvement Division, Forest Products Division had put up stall in the venue. In addition, stall from Watershed Management, Directorate Indian Institute of Petroleum, K.V.K. Dhakrani, Institute of Medicinal & Aromatic Plants, Indian Institute of Soil & Water Conservation put up stalls in the Mela. Stalls were also put up small entrepreneurs, SHG’s and organic farming based groups.
Technical sessions was conducted in the Kisan Gosthi hall in the mela ground. Sessions on nursery techniques for planting stock production, Quality Planting Material for productivity enhancement, agroforestry for income generation, value addition for wood/NWFPs and pest and diseases management in agroforestry were organized . A small skit to raise awareness on environment related issues and different technologies of the Institute was also showed before the audience.
The anchoring of the programme was carried out by Ms. Vijaya Ratre, IFS. The programme was well attended by farmers who came from Dhulkot, Dhalwala Rishikesh, Roorkee, Umaidpur Premnagar, Dehradun etc.
At the end of the programme an interactive session was organized which was chaired by Director, FRI. The entire team of Extension Division Dr. Charan Singh, Dr. Devendra Kumar, Sh. Rambir Singh, Sh. Vijay Kumar, Sh. Preetpal Singh, Smt. Poonam Pant, Sh. Ramesh, Shri Anil Kumar, Sh. Kheema Nand, Sh. Chandra Mohan worked tirelessly to make the programme successful.
एफआरआई समेत इन दो प्रमुख संस्थानों के बीच वर्चुअल माध्यम से हुए एमओयू