Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

SDM Sangeeta की AIIMS Rishikesh में सवा 5 माह बाद मौत, यहां हुआ था दर्दनाक हादसा

ऋषिकेश, ब्यूरो। हरिद्वार में विगत 26 अप्रैल 2022 को दर्दनाक सड़क हादसे में घायल हुई लक्सर तहसील SDM Sangeeta (संगीता कनौजिया Sangeeta Kanaujiya) को आखिर डॉक्टर नहीं बचा पाए। आज एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में सुबह करीब 9ः15 बजे SDM Sangeeta की मौत हो गई। संगीता कनौजिया की गाड़ी विपरीत दिशा से आ रहे एक 18 टायरा ट्रक से भिड़ गई थी। इसके बाद गंभीर हालत में एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया को पहले हरिद्वार के निजी अस्पताल फिर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।

लक्सर एसडीएम संगीता (Sdm Sangeeta ) कनौजिया अपने सरकारी गाड़ी से कहीं जा रहे थी, अचानक 18 टायर ट्रक से उनकी गाड़ी की भिड़ंत हो गई थी। दुर्घटना में एसडीएम संगीता कन्नौजिया (Sdm Sangeeta) गंभीर रूप से घायल हुई हैं। जबकि उनके ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

SDM  संगीता कनौजिया (Sdm Sangeeta Kanaujiya) तब से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। एसडीएम संगीता की रीड की हड्डी में जगह-जगह फ्रैक्चर आ गए थे। इसके साथ ही सर्वाइकल स्पाइन इंजरी से भी वह ग्रसित थीं। अप्रैल में हुए इस दुःखद हादसे में उनके चालक की भी ही मौत हो गई थी। इसके साथ ही दो और कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, इस हादसे में एसडीएम संगीता कनौजिया के वाहन के भी परखच्चे उड़ गए थे।

SDM Sangeeta
SDM laksar Sangeeta
SDM Sangeeta
SDM Sangeeta एक्सीडेंट लक्सर

आनन-फानन में घायल एसडीएम को हरिद्वार में उपचार देने के बाद ग्रीन काॅरीडोर बनाकर ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया। यहां डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में जुट गई और आवश्यक टेस्ट और एमआईआर की रिपोर्ट के बाद एसडीएम संगीता कनौजिया का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा था। दुःखद हादसे के बाद मौके पर डीएम, एसएसपी से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए थे। हादसे के बाद तुरंत उन्हें निजी अस्पताल में फस्ट एड किया गया। वहां जगह-जगह से उनकी हड्डियां टूटी बताई जा रही थीं। उनके पेट में भी खून जम गया थ। बीपी भी काफी लो बताया जा रहा था।

घायल एसडीएम को एम्स में भर्ती करवाने के दौरान सीडीओ हरिद्वार, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डेय, तहसीलदार अमृता शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं, आज करीब सवा पांच माह बाद हादसे में गंभीर रूप से घायल एसडीएम की मौत हो गई। डाॅक्टरों ने उन्हें काफी बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं बच पाईं। SDM संगीता कनौजिया सर्वाइकल स्पाइन इंजरी से भी ग्रसित थीं।

SDM संगीता पहुंचाई AIIMS, हालत नाजुक; कई हड्डियां टूटी-पेट में जमा खून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button