Pauri News देहरादून/पौड़ी गढ़वाल, ब्यूरो। उत्तराखंड के गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग संस्थान घुड़दौड़ी पौड़ी गढ़वाल (Govind Ballabh Pant Institute of Engineering & Technology, Pauri Garhwal) के रिटायर्ड रजिस्ट्रार (कुल सचिव) संदीप कुमार को एसआईटी ने आज अरेस्ट कर लिया। जानकारी के अनुसार (Pauri News) उन्हें उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, 2000 18 19 में पूर्व रजिस्टर संदीप कुमार के खिलाफ गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग संस्थान घुड़दौड़ी में शिक्षकों के साथ ही अन्य अफसरों और कार्मिकों की साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान अहम सरकारी दस्तावेज गायब करने के मामले की जांच के बाद पूर्व रजिस्ट्रार को देहरादून से अरेस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: 1403 दिन बाद नींद से जागी सरकार, खतरे में 730 राज्य आंदोलनकारियों की
2018-19 में घुड़दौड़ी संस्थान में किया था ये गोलमाल
एसआईटी टीम में शामिल कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि 2018-19 में गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में शिक्षक, कुलसचिव समेत अन्य कार्मिकों की साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान उन पर कई अहम सरकारी दस्तावेज गायब करने के आरोप लगे थे। इसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई थी।
Pauri News: SIT कर रही पौड़ी के इस कोर्ट में पेश
एसएसपी पौड़ी की निगरानी में मामले में गठित की गई एसआईटी ने जांच के बाद गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग संस्थान घुड़दौड़ी के रिटायर्ड रजिस्ट्रार संदीप कुमार को आज देहरादून से अरेस्ट कर लिया गया। जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Pauri News Updates: आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में विनोद गुसाईं के साथ ही एसएसआई महेश रावत, सिपाही गोपाल सिंह और अनिल बिजलवाण थे। उत्तराखंड के पौड़ी में मौजूद जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी को अरेस्ट करने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: GB पंत विवि को मिला नया कुलपति, डॉ. मनमोहन सिंह को मिली अहम जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: कार्रवाई…कुंभ कोरोना टेस्ट घोटाले के आरोपी पंत दंपति को एसआईटी ने
यह भी पढ़ें: पौड़ी के इस स्कूल में 6 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप; 100 ज्यादा