Breaking Newsउत्तराखंड
रानीपोखरी पुल भरभरा कर गिरा, वाहन नदी में; संपर्क टूटा
देहरादून: भारी बारिश के कारण देहरादून और उसको आपस में जोड़ने वाला रानीपोखरी का पुल मिट्टी तक जाने के कारण टूट गया। उनके साथ ही कुछ गाड़ियां भी नीचे आ गिरी है हालांकि उनमें सवार कुछ लोग चोटिल भी हुए हैं। इस पुल के टूटने से इसके निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुल अधिक पुराना नहीं है । इधर रानीपोखरी के इस पुल के गिरने के कारण देहरादून से ऋषिकेश या ऋषिकेश से आने वालों को अब लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा।
पुल के साथ वाहनों की गिरने से कुछ लोगों को चोटे आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड में भारी बारिश तबाही बनकर टूटी है। कई राजमार्ग और सड़कें बंद पड़ी है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।