क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-मालदेवता रोड का सीएम धामी ने लिया जायजा
नदी चैनलाइज करने और रोड के टूटे हिस्से को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश
देहरादून : उत्तराखंड में आफत की बारिश लगातार जारी है। ऐसे में जगह-जगह से नुकसान की खबरें आ रही हैं। शुक्रवार को सहस्त्रधारा-मालदेवता रोड का कुछ हिस्सा भी नदी में समा गया था। दो वाहनों के भी नदी में बह जाने की सूचना मिली थी। शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के कारण नदी में अधिक पानी आ जाने से क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून आर. राजेश कुमार को नदी को चैनलाईज करने और सड़क के क्षतिग्रस्त भाग को जल्द से जल्द दुबारा ठीक कराए जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद थे।
आफत की बारिश उत्तराखंड में लगातार जारी है। गंगोत्री हाईवे फकोट में पूरी तरह से कई मीटर हिस्सा गायब हो चुका है। बदरीनाथ हाईवे भी बंद करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। साथ ही रानीपोखरी पुल धराशाही हो गया है। इससे लोगों का जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है। मौसम विभाग ने पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।