Tehri Lake में 3 दिन पहले डूबे 2 किशोरों में से 1 का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
- Tehri Lake में 3 पहले डूबे 2 किशोरों में से 1 का शव बरामद, SDRF ने ऐसे ढूंढ निकाला
- टिहरी झील में लापता किशोरों की सर्चिंग में जूटी SDRF, डीप डाइविंग के दौरान 01 किशोर का शव किया बरामद
विगत 19 सितम्बर 2022 को स्थानीय पुलिस ने SDRF को सूचित किया गया कि जनपद टिहरी गढ़वाल में टिहरी झील (Tehri Lake) कोटि कॉलोनी के पास 02 किशोर लापता हो गए है, जिनकी टिहरी झील में डूबने की संभावना है। इस सूचना पर NK राकेश रावत के नेतृत्व में SDRF की फ्लड टीम ने बोट के माध्यम से लगातार झील में सर्चिंग की जा रही थी।
Tehri Lake में डीप डाइविंग टीम में सर्चिंग के दौरान 1 दिन पूर्व 21 सितम्बर 2022 को टिहरी झील में सर्चिंग के दौरान SDRF टीम के डीप डाइवर आरक्षी कवेंद्र चौहान ने Tehri Lake से 30 फ़ीट गहराई में डाइविंग करते हुए 1 किशोर का शव ढूंढ के बाहर निकाला जबकि दूसरे की सर्चिंग की जा रही है।
*मृतक का विवरण:-*
आशीष कंडवाल पुत्र राम सिंह, उम्र- 15 वर्ष, निवासी – मकान नम्बर 35/5 ई ब्लॉक, नई टिहरी, कोतवाली नई टिहरी।
यह भी पढ़ें: Tehri Dam: टिहरी बांध में लगी देश की पहली ‘रनर’, फ्रांस से पहुंची; दुनिया में सिर्फ 3