Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडसमाज
Trending

Road Accident In Chamoli: यहाँ 100 मीटर गहरी खाई में गिरा बाइक सवार, देर रात ऐसे बची जान

चमोली के नारायणबगड़ में देर रात्रि बाइक सवार के साथ हुआ हादसा

SDRF ने खाई से निकाल कर पहुँचाया अस्पताल

Road Accident In Chamoli: उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। सोमवार देर रात भी चमोली जिले के नारायणबगड़ के पास बाइक समेत 1 सवार बेकाबू होने के बाद सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। चमोली पुलिस ने SDRF को रेस्क्यू अभियान चलाने को कहा। SDRF टीम ने देर रात विपरीत परिस्थितियों में मौके पर पहुंचकर बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया।

दरअसल, 26 सितम्बर 2022 की देर रात SDRF को पुलिस चौकी गोचर द्वारा सूचना मिली कि नारायणबगड़ के पास एक बाइक सवार खाई में गिर गया है ( Road Accident In Chamoli) जिसके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।

इस सूचना पर SI कुलदीपक पांडेय के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम बिना समय गँवाये तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

Road Accident In Chamoli Road Accident In Chamoli Road Accident In Chamoli Road Accident In Chamoli

Road Accident In Chamoli : घायल बाइक सवार का विवरण

रोहित बिष्ट पुत्र श्री प्रताप बिष्ट निवासी ग्वालदम, उम्र 25 वर्ष

SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण :

1) उप निरीक्षक कुलदीपक पाण्डेय
2) कांस्टेबल हर्ष लाल
3) कांस्टेबल मनीष
4) कांस्टेबल अरविंद
5) कांस्टेबल राजेन्द्र
6) चालक भूपेन्द्र

Road Accident In Chamoli यह हादसा सीमांत जनपद चमोली में नारायणबगड़ से 03 किमी पहले हुआ। यहाँ एक बाइक सवार बेकाबू होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया व गंभीर रूप से घायल हो गया। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में खाई में गिरे व्यक्ति तक अपनी पहुँच बनाई।

तत्पश्चात घायल व्यक्ति को सांत्वना देने के उपरांत स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया।

Road Accident in Uttarakhand: 2 और दर्दनाक सड़क हादसों में 3 की मौत, Car के नीचे दबे ऐसे किए रेस्क्यू

पहाड़ी दरकने के बाद रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे बंद, इधर-उधर फंसे सभी वाहन…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button