रेसकोर्स के इस ग्राउंड में होगा इगास का आयोजन, ये लोकगायक करेंगे आपका मनोरंजन: देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आगामी 4 नवंबर को उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति उत्तराखंड की ओर से इगास (बूढ़ी दिवाली) का आयोजन किया जा रहा है। रेस कोर्स के गुरु नानक स्कूल ग्राउंड में उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति उत्तराखंड की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है।
उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति के महासचिव गौरव खंडूड़ी ने बताया कि इस आयोजन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांव वासी करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मौजूद रहेंगे। जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोटोकॉल, पशुपालन एवं कौशल विकास मंत्री सौरव बहुगुणा मौजूद रहेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, राजपुर विधायक खजान दास और चकराता विधायक पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में मुख्य आकर्षक के तौर पर गढ़वाली लोक गायिका रेखा उनियाल धस्माना जबकि उभरते हुए गढ़वाली लोक गायक सौरव मैथानी जिन्हें हिंदी गायक एलेग्जेंडर के रूप में भी जाना जाता है, वह सभी मौजूद लोगों का मनोरंजन करेंगे। आपको बता दें कि ईगास को नई पीढ़ी के लोग भूलते जा रहे हैं।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इसका आयोजन कर लोगों को अपनी संस्कृति की ओर जोड़ने और परंपरा को आगे की पीढ़ी तक बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन से लोगों को अपनी परंपरा और संस्कृति के साथ ही जड़ों से जुड़ने के लिए जागरूक किया जाएगा।