देहरादून। यूपीसीएल के गदरपुर सब डिवीजन में 13 लाख रुपये से ऊपर गबन के मामले की जांच रिपोर्ट का फिर से परीक्षण होगा। एमडी ने विधि विभाग से फाइल आने के बाद अब निदेशक स्तर पर भेज दी है। अगस्त माह में गदरपुर सब डिवीजन में गबन का मामला सामने आया था। यहां यूपीसीएल के लेखाधिकारी ने जांच में पाया था कि एक साल में जो भी बिल की राशि जमा हुई, वह कम है।
उच्च स्तर पर जांच हुई तो पता चला कि उपभोक्ताओं ने बिल का जो पैसा जमा कराया, वह यूपीसीएल के खातों में जमा नहीं हुआ था। मामले में कैशियर पुष्पेंद्र शर्मा को सस्पेंड किया गया था। इसके बाद ईई गोविंद सिंह कार्की, एसडीओ फरमान हैदर जैदी और सहायक अभियंता राजस्व संजय कुमार केे सस्पेंड किया गया था।
यूपीसीएल के एमडी ने जांच बैठाई थी, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद विधि विभाग को भेजी गई है। अब एमडी अनिल कुमार का कहना है कि जांच रिपोर्ट के कुछ तथ्यों के परीक्षण को फाइल दोबारा निदेशक स्तर पर भेजी गई है। इसका परीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।