देहरादून/पिथौरागढ़: देहरादून के सहसपुर के दूरस्त गांव कोटड़ा वीरसनी में भारी बारिश के बाद मकान गिरने से दो बच्चे दब गए। सहसपुर पुलिस और एसडीआरएफ पहुंच कर बादल फटने के बाद हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं। आपदा प्रभावितों की हरसंभव मदद की जा रही है। दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड के गंगोत्री और बदरीनाथ हाइवे सहित 84 मार्ग बंद पड़े हैं उत्तराखंड में कई दिन से आफत की बारिश हो रही है। राजधानी से लगे सहसपुर क्षेत्र के दुर्गम गांव कोटड़ा वीरसनी में मकान गिरने से दो बच्चे दब गए। दूसरी ओर पिथौरागढ़ में चार दिन तक लगातार बारिश के बाद रविवार दिन में साफ रहे मौसम ने रात को रौद्र रूप दिखाया।
तहसील धारचूला से 12 किमी दूर कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग से लगे जुम्मा गाव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस घटना में एक महिला के घायल और कुछ के लापता होने की खबर है। हालांकि, प्रशासन के मुताबिक अभी दो ही लापता हैं। लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते बदरीनाथ व गंगोत्री हाईवे समेत कुल 84 मार्ग बंद पड़े हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को देहरादून और कुमाऊं के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।