Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

खुद को C.B.I. ऑफिसर बता हरिद्वार की युवती से की सगाई, यहां से हुआ फर्जी DSP अरेस्ट

  • एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने धरा सीबीआई का डीसीपी
  • खुद को C.B.I. ऑफिसर बता बहादराबाद की युवती से की थी सगाई, ऐसे हुआ अरेस्ट
  • शक होने पर शादी से 02 दिन पहले युवती के भाई ने दर्ज कराया था मुकदमा
  • Fake I’d दिखाकर लोगों से ठगी करना आया प्रकाश में

खुद को C.B.I. ऑफिसर बता हरिद्वार की युवती से की सगाई, यहां से हुआ फर्जी DSP अरेस्ट; देहरादून/हरिद्वार, ब्यूरो। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने C.B.I. ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगालने के बाद कथित फर्जी C.B.I. डीसीपी को बेहट सहारनपुर से दबोचने में सफलता हासिल की।

हरिद्वार पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी, फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए। अभियुक्त द्वारा खुद को बतौर C.B.I. डीसीपी पेश करते हुए वर्तमान पोस्टिंग पटियाला बताकर आनंद विहार कॉलोनी निकट रानीपुर झाल बहादराबाद निवासी युवती से सगाई की थी। इस बारे में शक होने पर युवती के भाई ने शिकायती प्रार्थनापत्र देकर दिनांक 8 दिसंबर 2022 को थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया था।

खुद को C.B.I. ऑफिसर बता बहादराबाद हरिद्वार की युवती से की थी सगाई, ऐसे हुआ अरेस्ट; देहरादून/हरिद्वार, ब्यूरो। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने C.B.I. ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगालने के बाद कथित फर्जी C.B.I. डीसीपी को बेहट सहारनपुर से दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी, फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए। अभियुक्त द्वारा खुद को बतौर C.B.I. डीसीपी

विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त वसीम आजम द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज (आईडी व फोटोग्राफ) एक फर्जी फोटोशॉप से तैयार किए गए हैं। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त का विवरण-वसीम आजम पुत्र समीम निवासी ग्राम सधोली कदीम थाना बेहट, सहारनपुर उ0प्र0

बरामद सामग्री-1- फोटो IPS ड्रेस में – 02
2- डीसीपी की फर्जी आईडी – 08

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button