उत्तराखंड के इस ग्लेशियर में देर रात हुआ भयंकर हिमस्खलन, फंसे 13 विदेशी व 1 भारतीय ट्रैकर
जनपद बागेश्वर के इस ग्लेशियर में हिमस्खलन से फंसे 14 ट्रैकर, SDRF जूटी रेस्क्यू में
उत्तराखंड के इस ग्लेशियर में देर रात हुआ भयंकर हिमस्खलन, फंसे 13 विदेशी व 1 भारतीय ट्रैकर; देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन के बाद 13 विदेशी और एक भारतीय ट्रैकर फंसे हुए हैं। कल देर रात को इस संबंध में रवि कुमार, NOLS INDIAN PROGRAM DIRECTOR रानीखेत व सुरेश मधान, US एम्बेसी द्वारा पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन होने से ग्लेशियर पर प्रशिक्षण हेतु गए 14 ट्रैकर (13 विदेशी व 01 भारतीय) के फंसने की सूचना दी गयी। इस सूचना पर स्थानीय शासन व प्रशासन ट्रैकरों की सुरक्षा व रेस्क्यू किये जाने हेतु सक्रिय हो गए। उच्चाधिकारियों द्वारा ट्रैकरों की सहायता हेतु अपने-अपने विभाग से संबंधित यथा आवश्यक व्यवस्था मय मेडिकल किट, एम्बुलेंस, चिकित्सक टीम, खान पान व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को तैयार रहने को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में शासन-प्रशासन की अन्य टीमों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ASI महिपाल सिंह के हमराह SDRF टीम ट्रैकरों को सुरक्षित वापस लाने के लिए मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों व सामान के घटनास्थल हेतु रवाना हो चुकी है। रेस्क्यू टीम इंचार्ज द्वारा सैटेलाइट फ़ोन के माध्यम से अवगत कराया गया कि रेस्क्यू टीम खाती गांव से आगे पैदल ट्रेक पर जा रही है और मौके पर पहुँचकर वहां की वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा।