Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

एमरजेंसी के ये सारे नम्बर 112 में हुए मर्ज, अब किसी भी आपात स्थिति में डायल सिर्फ 112

एमरजेंसी के ये सारे नम्बर 112 में हुए मर्ज, अब किसी भी आपात स्थिति में डायल सिर्फ 112; देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के पुलिस उपमहानिरीक्षक ईआरएसएस, सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने अवगत कराया है कि जनसामान्य को विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों मे त्वरित सहायता उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना इमरजैन्सी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम/ डायल 112 के अन्तर्गत विभिन्न आपातकालीन नम्बर पुलिस सेवा (100), फायर सेवा (101), महिला हेल्प लाईन सेवा (1090) को डायल 112 सेवा में एकीकृत किया गया है।

डायल 112 सेवा का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से इसके Video Clip (Link- https://youtu.be/vcrr9TSrK-g ) को Cable TV Network, Multiplex, Cinema Hall इत्यादि में प्रसारित किया जाने के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button