Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

Breaking News: यहां 200 मीटर गहरी खाई में गिरा डंपर, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

जनपद टिहरी – नरेंद्र नगर के पास एक डम्पर खाई में गिरा, SDRF ने किया रेस्क्यू

Breaking News: यहां 200 मीटर गहरी खाई में गिरा डंपर, ड्राइवर की मौके पर ही मौत; आज 07 अगस्त 2023 को थाना नरेंद्र नगर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि नरेंद्र नगर में एक डम्पर वाहन खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम कि आवश्यकता है।

इस सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

Breaking News: यहां 200 मीटर गहरी खाई में गिरा डंपर, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 200 मीटर नीचे खाई में रोप के माध्यम से उतरकर उक्त डम्पर वाहन तक पहुँच बनायी गयी। वाहन में एक व्यक्ति (चालक) ही सवार था, जो घायल अवस्था में था। SDRF द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुये मुख्य मार्ग तक लाया गया । ततपश्चात एम्बुलेंस के द्वारा उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

SDRF टीम को घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की उक्त व्यक्ति नरेंद्र नगर डंपिंग जोन में मिट्टी पलटने गया था व अचानक वाहन ज्यादा पीछे चले जाने के कारण खाई में गिर गया।

*वाहन संख्या :- UA 07CC 1331*

*घायल व्यक्ति का नाम*:- श्री मेहरबान सिंह रावत पुत्र श्री अवतार सिंह, उम्र 40 वर्ष

*निवासी* :- जनपद पौड़ी गढ़वाल

*रेस्क्यू टीम का विवरण*

1. उप निरीक्षक सचिन रावत
2. मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश
3. मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
4. मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह
5. आरक्षी रविन्द्र सिंह
6. आरक्षी सुमित तोमर
7. आरक्षी नीरज खंडूडी
8 आरक्षी मनमोहन सिंह
09. फायरमैन सुमित
10. चालक राहुल कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button