*****

*****

Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडहिमाचल
Trending

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर के इन 24 स्थानों पर पहुंचाया 11 लाख लीटर पेयजल

11 लाख लीटर स्वच्छ पानी अब तक दून वासियों को समर्पित

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर के इन 24 स्थानों पर पहुंचाया 11 लाख लीटर पेयजल; देहरादून, ब्यूरो। जल ही जीवन है ये सिर्फ चन्द शब्द नहीं बल्कि हमारे जीवन की आधारशिला है। कोई भी जीव भोजन के बिना कुछ समय तक जीवन यापन कर सकता है, लेकिन जल के बिना चन्द लम्हें भी मुमकिन नहीं, और न ही जीवनरूपी रचना अस्तित्व में आ सकती है। पानी के महत्व को तो हर इंसान बखूबी समझता है लेकिन यह जागरूकता भी आवश्यक है कि आप जो पानी पी रहे हैं वो स्वच्छ हो।

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत देहरादून शहर के 24 स्थानों पर स्वच्छ एवं शीतल पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न स्थानों पर वाटर ए0टी0एम0 स्थापित किये गये हैं। जिसमें न्यूनदरों पर शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है।

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर के इन 24 स्थानों पर पहुंचाया 11 लाख लीटर पेयजल

इन वाटर ए0टी0एम0 के माध्यम से वर्तमान समय तक लगभग 11 लाख लीटर स्वच्छ एवं शीतल पेयजल दूनवासियों को मुहैया करा जा चुका है। ऑटो मोड में होने से शहरवासी अपनी सुविधानुसार इनसे न्यूनदरों पर पानी प्राप्त कर सकते हैं। इन वाटर ए0टी0एम0 में किसी भी तरह की असुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑपरेटर की नियुक्ति भी की गई है।

पेयजल की निर्धारित दरें

1रू0 में 300 मि0लि0
2रू0 में 300 मि0लि0 पानी कप के साथ
3रू0 में 1 लीटर पानी बिना पात्र के
14 रू0 में 5 लीटर पानी बिना पात्र के

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button