SDM ने किया इन आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण, कहीं मिली अव्यवस्थाएं तो कहीं चकाचक व्यवस्था
SDM ने किया इन आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण, यहां मिली अव्यवस्थाएं, यहां चकाचक हर व्यवस्था; नई टिहरी/देहरादून, ब्यूरो। आज शुक्रवार को उपजिलाधिकारी (SDM) प्रताप नगर शैलेंद्र सिंह नेगी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हॉस्टल प्रतापनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हॉस्टल वार्डन तथा अन्य स्टाफ अनुपस्थित पाया गया।
हॉस्टल में 70 बालिकाओं के सापेक्ष मात्र 7 बालिकाएं उपस्थित थी। उपस्थिति बालिकाओं द्वारा जानकारी दी गई कि अन्य बालिकाएं एवं हॉस्टल का स्टाफ रक्षाबंधन तथा जन्माष्टमी अवकाश पर घर गए हैं तथा रविवार या सोमवार तक लौटेंगे ।
हॉस्टल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हॉस्टल में उचित व्यवस्थाएं नहीं हैं। पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं है । छोटे-छोटे कमरों में अधिक बालिकाएं रह रही हैं। शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है ।
सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। निरीक्षण के दौरान यह भी संज्ञान में आया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय हॉस्टल भवन तैयार हो चुका है किंतु बच्चों को उसमें शिफ्ट नहीं किया है।
इस संबंध में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापनगर को संबंधित वार्डन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं ।इसके साथ ही रिपोर्ट जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को भेजी जा रही है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हॉस्टल सुजड़गांव में चकाचक थी व्यवस्थायें
वहीं दूसरी ओर SDM ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हॉस्टल सुजड़गांव विकासखंड प्रताप नगर का निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान हॉस्टल में 51 के सापेक्ष 17 बालिकाएं उपस्थिति पाई गई। 02 अनुदेशिकाएं , 01 चतुर्थ श्रेणी, एक कंप्यूटर अनुदेशिका तथा 01रसोईया मौके पर उपस्थिति पाए गए।
हॉस्टल वार्डन अवकाश पर देहरादून गई हैं जिनका प्रार्थना पत्र विद्यालय में पाया गया । हॉस्टल का संचालन विधिवत नियमानुसार किया जा रहा है ।
सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा बालिकाएं काफी खुश नजर आई। निरीक्षण के दौरान अनुदेशकों द्वारा कक्षाएं ली जा रही हैं।
हॉस्टल में सुरक्षा, शौचालय ,साफ सफाई, सौंदरीकरण आदि सभी उचित पाया गया तथा हॉस्टल का संचालन वार्डन के नेतृत्व में सही किया जा रहा है। रिपोर्ट जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को प्रेषित की जा रही है।