Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशशिक्षासमाजहिमाचल
Trending

DAV मैनजमेंट सचिव मानवेंद्र शर्म करो-शर्म करो! पढें क्यों निकाली पुतले की शव यात्रा, देखें वीडियो

DAV मैनजमेंट सचिव के पुतले की निकाली शव यात्रा, इसलिए दे रहे 3 दिन से धरना; देखें वीडियो

DAV मैनजमेंट सचिव मानवेंद्र शर्म करो-शर्म करो! पढें क्यों निकाली पुतले की शव यात्रा, देखें वीडियो; देहरादून, ब्यूरो। आज 21 अगस्त 2023 को दयाल बिष्ट, छात्र संघ अध्यक्ष डीएवी पीजी कॉलेज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में डीएवी मैनजमेंट के सचिव मानवेन्द्र स्वरूप की एक प्रतीकात्मक शव यात्रा डीएवी पीजी कॉलेज से प्रारंभ कर ईसी रोड, सर्वे चौक, करनपुर बाजार होते हुए निकाली गई, जिसके बाद डीएवी चौक पर इनका प्रतीकात्मक पुतले का शव दहन किया गया।

छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट ने कहा बहन सुष्मिता तोमर का एक माह पूर्व ही कनिष्ठ सहायक पद डिग्री कॉलेज पुरोला में ज्वाइनिंग की थी लेकिन मैनेजमेंट व कॉलेज प्रशासन के लापरवाही के कारण निर्दोष बहन को मौत के घाट उतार दिया। पूर्व में कई बार महाविद्यालय को लिखित व मौखिक रूप से महाविद्यालय के जर्जर स्थिति व दीवार के गिरने की सूचना दी गयी थी जिसके बाद अनदेखा किया गया।

महानगर मन्त्री उज्ज्वल सेमवाल ने कहा कि ABVP कार्यकर्ता प्राचार्य केआर जैन के इस्तीफे, दोषियों पर मुकदमा की मांग को लेकर दिन रात 3 दिनों से धरना दे रहे हैं।

इस दौरान सुमित कुमार, यशवंत पंवार, ऋषभ मल्होत्रा, विपिन भट्ट, सागर तोमर, नवदीप राणा, अमन जोशी, विकास टम्टा, सचिन चमोली, ऋतिक नौटियाल, अलंकृत, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button