नैनीताल में इस बाइपास से खाई में गिरा ट्रक, SDRF ने ऐसे किया ड्राइवर का सकुशल रेस्क्यू, देखें तस्वीरें
![](https://pahadplus.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240108-WA0004-780x470.jpg)
जनपद नैनीताल- रुसी बाईपास के पास खाई में गिरा ट्रक , SDRF ने चालक को किया सकुशल रेस्क्यू
नैनीताल में इस बाइपास से खाई में गिरा ट्रक, SDRF ने ऐसे किया ड्राइवर का सकुशल रेस्क्यू, देखें तस्वीरें; विगत 7 जनवरी 2024 को आपदा कण्ट्रोल रूम नैनीताल द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि रुसी बाईपास के पास एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम उप निरीक्षक मनोज रावत के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन बाजपुर से सोमेश्वर की ओर जा रहा था व अचानक अनियंत्रित होने से लगभग 150 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त वाहन में सवार 01 व्यक्ति को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
घायल का विवरण
श्री नरेश पाल पुत्र श्री राम अवतार उम्र 31 वर्ष, निवासी किच्छा उधमसिंहनगर।