उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

परिवहन निगम कार्यशाला की ये बेशकीमती जमीन स्मार्ट सिटी को ट्रांसफर, बनेगा इतना मंजिला भवन

हरिद्वार रोड स्थित परिवहन निगम कि पूर्व कार्यशाला देहरादून स्मार्ट सिटी को हुई हस्तांतरित

विगत 24 फरवरी 2024 को उत्तराखंड परिवहन निगम की हरिद्वार रोड स्थित पूर्व कार्यशाला की करोड़ों की बेशकीमती भूमि को देहरादून स्मार्ट सिटी को हस्तांतरित कर दिया गया। भूमि यूटीसी की तरफ से भूमि हस्तगत कर्ता श्री अनिल सिंह महाप्रबंधक प्रशासन द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री तीरथपाल सिंह जी को किया गया।

इस कार्य के लिए सीपीडब्ल्यूडी की तरफ से उनके अधिशासी अभियंता श्री संजय कुमार सहायक अभियंता श्री तारक कांत नायक देहरादून स्मार्ट सिटी की तरफ से अधीक्षण अभियंता श्री जगमोहन सिंह चौहान और उनके सहायक महाप्रबंधक गिरीश पुंडीर,
यूटीसी की तरफ से उनके सहायक अभियंता श्री प्रमोद दीक्षित भी उपलब्ध रहे एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से सहायक महाप्रबंधक श्री आशीष दया सक्सेना एवं अधिशासी अभियंता श्री मदन मोहन सिंह पुंडीर, सहायक अभियंता आशीष मिश्रा उपस्थित रहे।

परिवहन निगम कार्यशाला की  ये बेशकीमती जमीन स्मार्ट सिटी को ट्रांसफर, अब बनेगा इतना मंजिला भवन

परिवहन निगम कार्यशाला की  ये बेशकीमती जमीन स्मार्ट सिटी को ट्रांसफर, अब बनेगा इतना मंजिला भवन

मुख्य सचिव महोदया की अध्यक्षता एचपीएससी की बैठक में हुए निर्णय के बाद एक अतिरिक्त बेसमेंट का निर्माण किया जाएगा (कुल बेसमेंट 2) तथा एक ग्राउंड फ्लोर एवं 6 और फ्लोर का भवन बनाया जा रहा है! रुके हुए निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ होने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button