यहां जल जीवन मिशन की लाइन में भर दिया चुना, टैंक पर बजाए लोहे के घण; देखें तस्वीरें
यहां जल जीवन मिशन की लाइन में भर दिया चुना, टैंक पर बजाए लोहे के घण; देखें तस्वीरें
पुलिस आई पर नहीं हुई ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई
देहरादून/नौगांव, ब्यूरो। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखंड के कोटियाल गांव में जल जीवन मिशन की लाइन को कुछ अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और टैंक पर भी लोहे के घण बजा दिए, जिससे काम करने वाले ठेकेदार अरविंद नौटियाल काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि करीब 10 पाइपों में चूना मिला दिया गया जिससे पानी की लाइन ब्लॉक हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद लाइन को उखाड़ा गया और फिर दोबारा दूसरे पाइप लगाकर दुरुस्त किया गया।
उनका कहना है कि स्टोरेज टैंक को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। उन्होंने नौगांव पुलिस चौकी में लिखित में इस बारे में सूचना दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। एक दिन दो पुलिसकर्मी जरूर मौके पर देखने के लिए आए, लेकिन पुलिस भी हाथ पर हाथ धरी बैठी है। दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जो प्रहरी तैनात है वह भी काफी लापरवाह है। गांव में रहने की बजाय ग्राम प्रहरी नौगांव बाजार में रहते हैं और वहीं पर अपना व्यवसाय भी करते हैं। ऐसे में गांव में कोई भी अपराधिक घटना हो जाए, चोरी हो जाए या ऐसे ही किसी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया तो उसकी जिम्मेदारी सबसे पहले ग्राम प्रहरी की होती है, लेकिन वह खुद ही बाजार में रहते हैं।
आपको बता दें कि काफी प्रयास के बाद कोटियाल गांव में पानी आया है, लेकिन इस तरह अराजक तत्व द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ठेकेदार को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है। ठेकेदार अरविंद नौटियाल ने इस संबंध में जल संस्थान को भी सूचित कर दिया है। अब देखना होगा कि विभाग और पुलिस कब तक इन अराजक तत्वों की पहचान कर पाता है और उन पर कड़ी कार्रवाई करता है।
इस संबंध में मौके पर आए पुलिसकर्मी अंकित सेमवाल के अनुसार जांच जारी है। जल्द ही अराजक तत्वों को की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।