Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

85वें सीआरपीएफ दिवस पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कार्यालयों में हुआ परेड का आयोजन

85 वीं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल परेड दिवस (CRPF Day Parade)

देहरादून, ब्यूरो। आज 19/03/2024 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 85वें सीआरपीएफ दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न भागों में स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कार्यालयों में परेड दिवस का आयोजन किया गया। सेक्टर मुख्यालय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल देहरादून उत्तराखंड द्वारा यूसीएफ सदन के प्रांगण में श्री भानू प्रताप सिह महानिरीक्षक देहरादून सेक्टर के मार्गदर्शन में सीआरपीएफ दिवस कार्यकम का आयोजन किया गया, जिसमें बल के शहीदों को श्रद्धाजलि दी गई। आज ही के दिन 19 मार्च 1950 को देश के तत्कालीन गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को प्रेसीडेंट कलर्स (निशान) प्रदान किया गया था।

85वें सीआरपीएफ दिवस पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कार्यालयों में हुआ परेड का आयोजन

यह बल के लिए एक गौरवशाली क्षण था, इसकी महत्ता को देखते हुये वर्ष 2022 में संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि बल में प्रत्येक वर्ष 19 मार्च को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस के तौर पर मनाया जायेगा। तदानुसार हर वर्ष 19 मार्च को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस परेड दिवस मनाया जा रहा है। श्री प्रदीप चन्द्र पुलिस उपमहानिरीक्षक ने गार्ड से सलामी ली। आंतरिक सुरक्षा के लिए केन्द्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) भारत संघ का प्रमुख केन्द्रीय पुलिस बल है।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का ध्येय है कि संविधान को सर्पोपरि बनायें रखते हुए, प्रभावशाली तरीके से विधि-व्यवस्था, लोक व्यवस्था एवं आन्तरिक सुरक्षा को कायम रखने में सरकार को समर्थ बनाये, ताकि राष्ट्रीय अखण्डता अक्षुण्ण बनी रहे और सामाजिक सौहार्द तथा विकास का मार्ग प्रशक्त हो। इस ऐतिहासिक अवसर पर देहरादून सेक्टर मुख्यालय में श्री संजीव कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक, श्री शैलेन्द्र कुमार, देव राज कमाण्डेण्ट अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button