Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशस्पोर्ट्स

आल इंडिया नाहन फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब दूनवैली के नाम

आल इंडिया नाहन फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब दूनवैली के नाम

देहरादून, ब्यूरो। मदनपाल सोलंकी मेमोरियल अखिल भारतीय आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का खिताब दूनवैली के नाम रहा। हिमाचल प्रदेश के नाहन में 21 से 25 नवम्बर तक खेली गई इस प्रतियोगिता के क़वाटर फाइनल में दूनवैली का मुकाबला अम्बाला फुटबाल क्लब के साथ हुआ। संघर्ष पूर्ण मैच में मुख्य समय तक मुकाबला 1-1ड्रा रहने पर पेनाल्टी शूट आउट के सहारे दूनवैली ने अंबाला को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला नाहन 11 हिमाचल के साथ हुआ और यह मुकाबला भी दूनवैली ने ट्राइब्रेकर के सहारे जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल में दूनवैली का मुकाबला जालंधर फुटबॉल क्लब के साथ हुआ। इस मुकाबले में देहरादून की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शून्य से खिताब अपने नाम किया। दूनवैली की ओर से अमन रावत और विपुल थापा ने गोल कर खिताब टीम के नाम किया।

इससे पहले दूनवैली ने देहरादून में आयोजित कर्नल आर सी शर्मा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता जीती थी। एक सप्ताह के दौरान टीम को मिली इस दोहरी सफलता पर टीम के कोच लक्की एवं मैनेजर सतेंद्र भंडारी सहित वरिष्ट खिलाड़ी राजेन्द्र असवाल,जयदीप सकलानी,मातवर असवाल, कमलनयन, बृजेन्द्र राना, उमेश असवाल, बीरेंद्र। बोरा,रमेश राणा,आनंद जोशी डी एम लखेड़ा, रोहित डोंडियाल सहित अन्य खिलाड़ियों ने टीम को बधाई देते हुए इस उपलब्धि पर प्रश्नत्ता व्यक्त की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button