राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में जन जागरूकता रैली का आयोजन

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में जन जागरूकता रैली का आयोजन
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में छात्र-छात्राओं ने प्रातः काल कार्यक्रम अधिकारी डॉ० महेश उनियाल तथा सुधा बहुगुणा के निर्देशन में योगाभ्यास किया। सूर्य नमस्कार ,ताड़ासन, भ्रामरी प्राणायाम तथा विविध योग क्रियाओं से सभी का परिचय हुआ।
संकल्प शिक्षण एवं कल्याण समिति के सहयोग से आसपास के समस्त क्षेत्र में प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया। एडवोकेट एवं समाजसेवी रवि नेगी जी तथा उनके साथियों के सहयोग से स्वयंसेवियों ने दुकानदारों से कागज से बनी हुई थैली में ग्राहकों को सामान देने का आग्रह किया। वैदिक साधन आश्रम में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ० मीना काला ने बच्चों को भविष्य के लिए तैयार रहने का आवाहन किया। उनके अनुसार अनुशासित तथा दृढ़ संकल्पित विद्यार्थी जीवन में कभी भी पीछे नहीं रह सकता। वह कम दर कदम सफलता के शिखर तक चढ़ता चला जाता है। स्वयंसेवकों द्वारा स्थानीय व्यापारियों से विविध कारोबारों की जानकारी प्राप्त की जिससे वे अपने लक्ष्य को निर्धारित कर सकें। अपराह्न के सत्र में थानाध्यक्ष रायपुर के द्वारा अपनी टीम सहित कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्वयंसेवियों को नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, बाल अपराध, नाबालिग द्वारा वाहन चलाना आदि जैसे अनेक विषयों पर विधि सम्मत जानकारी प्रदान की गई।
अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन के राकेश मनोड़ी, पंकज नेगी तथा अमित भंडारी ने बच्चों को टेलीस्कोप निर्माण तथा विद्युत की सुचालकता के विषय में प्रयोगात्मक जानकारी प्रदान की। श्री नवीन लिंगवाल तथा प्रवीण भटृ ने बच्चों को ज्ञानप्रद खेल खिलाएं । जिनका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने का था।
उत्कृष्ट स्वयंसेवियों में आरजू, साक्षी, सुभी, पिंकी, कपिल, अक्षय आदि का सराहनीय प्रदर्शन रहा। समस्त गतिविधियों का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० महेश दत्त उनियाल के द्वारा किया गया।