राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के स्वयंसेवियों का विशेष शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के स्वयंसेवियों का विशेष शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन
देहरादून, ब्यूरो। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में सभी स्वयंसेवियों ने श्रीमती सुधा बहुगुणा एवं डॉ० महेश उनियाल के निर्देशन में योगाभ्यास किया।
ताड़ासन, मयूरासन, सिंहासन, पद्मासन, सिद्धासन, प्राणायाम आदि विभिन्न यौगिक क्रियाओं से स्वयंसेवियों ने अपने तन मन को साधने का प्रयास किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ० महेश उनियाल ने बताया कि जीवन में एकाग्रता को प्राप्त करने के लिए योग का नितांत महत्व है । जिस व्यक्ति का मन चारों दिशाओं में भटक रहा हो वह भला कैसे किसी लक्ष्य को साध सकता है । सब तरफ से मन को हटाकर जब हम अर्जुन की तरह लक्ष्यनिष्ठ हो जाते हैं तो भला हमें सफलता से कौन रोक सकता है। शिविर के बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए डी०ए०वी० कॉलेज की प्रवक्ता डॉ० रीना उनियाल तिवारी ने बताया की विद्यार्थी को स्वानुशासित होना चाहिए चतुष्पद अन्य के द्वारा शासित होते हैं ।
मनुष्य वही है जो अपना भला बुरा विचार कर कदम आगे बढ़ाता है। मितव्ययिता के अर्थ का विशदीकरण करते हुए डॉ० उनियाल ने बताया की हमें न केवल आर्थिक रूप से मितव्ययी होना है अपितु अपने समय के सदुपयोग के प्रति भी बहुत सावधान रहना है ।कायिक ,वाचिक तथा मानसिक रूप से अपनी शक्ति को साधने एवं सही कार्यों में लगाने का नाम भी मितव्ययिता है। हम किस प्रकार अपने सामर्थ्य का अधिक से अधिक प्रयोग कर सकें अपनी शक्ति को विच्छिन्न होने से रोक सकें मितव्ययिता का यही वास्तविक अर्थ है ।स्वयंसेवियों को समाज के प्रत्येक कार्य में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए डॉ० रीना उनियाल ने बताया कि हमें अभी से अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित कर लेना चाहिए ताकि समय रहते सजग प्रयास किया जा सके।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ० महेश उनियाल ने स्वयंसेवियों को शिविर में आने वाले समस्त महानुभावों के जीवनोपयोगी सदुपदेशों पर अग्रसर होने का आवाहन किया। समाजसेवी श्री नवीन लिंगवाल ने बच्चों को ज्ञानवर्धक खेल खिलाए।
शिविर में अंजली, साक्षी, मनस्वी, आरजू, ओमिका उनियाल, पिंकी, ऋषिता ,समृद्धि ,शुभी, सिमरन ,अक्षय, कपिल, हिमांशु देवलियाल आदि ने शिविर में बढ़ चढ़कर सहयोग किया।