Breaking Newsउत्तराखंड

अक्षयपात्र टीम ने दून के चुक्खूवाला में स्कूली बच्चों को दी पोषकतत्वों की जानकारी

अक्षयपात्र टीम ने दून के चुक्खूवाला में स्कूली बच्चों को दी पोषकतत्वों की जानकारी

देहरादून, ब्यूरो। आज 4 मार्च को अक्षयपात्र देहरादून की टीम के द्वारा स्कूली बच्चों के मध्यान भोजन में पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रिशन शरीर के लिए उपयोगी खाद्य वस्तुओं में पाए जाने वाले गुण तथा सब्जियों में पाए जाने वाले विटामिन, मिनरल आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

इस वैज्ञानिक युग तथा बाजार की चकाचोंद में बच्चों के अंदर दालें एवं सब्जियों के प्रति घृणा का भाव बढ़ता जा रहा है, जिससे बच्चों में कुपोषण की मात्रा बढ़ने से कई बीमारियों के लक्षण पाए जाते हैं, बच्चों के लिए भोजन में अक्षयपात्र एवं सरकार की ओर से संपूर्ण विटामिन से भरपूर भोजन देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, आज कल बच्चें सब्जियां खाने से बचते हैं तथा दाल में अगर टमाटर, गाजर, धनिया आदि भी पड़ गया तो उसको भी निकाल देते हैं, जिससे उनको भरपूर विटामिन नहीं मिल पाता,
इसलिए अक्षयपात्र टीम द्वारा देहरादून स्थित विभिन्न विद्यालयों में प्रचार-प्रसार तथा बच्चों में दाल एवं सब्जियों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में सुश्री प्रीती राना, कौशल नौडियाल ने बच्चों के साथ चर्चा की और समझाया और उनसे प्रश्ननोत्तर किये, बच्चों को विश्वास दिलाया कि यदि आप यह फल, सब्जियां, दालें आदि खाएंगे तो आपका शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहेगा, आप स्वस्थ रहेंगे और बार-बार बीमार नही पड़ेंगे।

आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुक्खूवाला में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस अवसर पर बच्चों को स्वस्थ भोजन हेतु डॉक्यूमेंट्री फिल्म लघु वृत्त चित्र भी दिखाए गए जिससे बच्चों में वीडियो के माध्यम से भी समझ सके समझ सके।

कार्यशाला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुक्खूवाला नं. 1, बच्चों के साथ प्रधानाध्यापिका श्रीमती ज्योत्सना नैथानी, श्रीमती ममता रतूरी एवं सामाजिक कार्यकर्ता – स्वामी एस. चन्द्रा ने सहभागिता की. विद्यालय की और से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button