उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन! 47वीं राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन: 47वीं राष्ट्रीय मास्टर्स (वेटरन) बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025
विगत 16 से 23 मार्च 2025 तक गोवा में आयोजित 47वीं राष्ट्रीय मास्टर्स (वेटरन) बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और विभिन्न वर्गों में पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया।
उत्तराखंड के विजेता खिलाड़ी:
• 75+ एकल (Singles) कांस्य पदक – सुशील कुमार पटेट
• 75+ पुरुष युगल (MD) रजत पदक – वी. बी. अरोड़ा और सुशील कुमार पटेट
• 70+ मिश्रित युगल (XD) कांस्य पदक – एस. एस. पुंडीर और पुनीता
• 70+ महिला युगल (WD) स्वर्ण पदक – पुनीता और सुसी जॉन (केरल)
• 65+ मिश्रित युगल (XD) कांस्य पदक – अश्विनी और माणिक प्रांजापे (महाराष्ट्र)
• 65+ एकल (Singles) कांस्य पदक – मनजीत शर्मा
• 75+ महिला युगल (WD) रजत पदक – निर्मला नेगी और तारामती (गुजरात)
• 75+ मिश्रित युगल (XD) कांस्य पदक – ओ. पी. पाल और मधुरक्का
गौरतलब है कि उपरोक्त सभी खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप, थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।