उत्तराखंड के 10 जिलों सफलतापूर्वक संपन्न हुई द्वितीय चरण की वोटिंग, 70 फीसदी वोटरों ने किया मतदान | Pahad Plus
Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेश
Trending

उत्तराखंड के 10 जिलों सफलतापूर्वक संपन्न हुई द्वितीय चरण की वोटिंग, 70 फीसदी वोटरों ने किया मतदान

उत्तराखंड के 10 जिलों सफलतापूर्वक संपन्न हुई द्वितीय चरण की वोटिंग, 70 फीसदी वोटरों ने किया मतदान

  • दूरसे चरण में कुल 70 फ़ीसदी वोटरों ने किया मतदान
  •  31 जुलाई को होगी अब मतगणना
  • दूसरे चरण में भी पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान 

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखण्ड राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय और अन्तिम चरण का मतदान 28 जुलाई, 2025 को सफलता पूर्वक, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो गया है। द्वितीय चरण के लिए राज्य के 10 जनपदों के 40 विकास खण्डों की संबंधित ग्राम पंचायतों में स्थापित मतदान स्थलों में प्रातः 08:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। प्रारंभिक आंकलनों के अनुसार द्वितीय चरण में समग्र रूप से कुल 70.00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 65.50 प्रतिशत पुरुष और 74.50 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं।

मतदान में जनता का भारी उत्साह लोकतंत्र में गहरे विश्वास को दर्शाता है। ग्रामीण मतदाताओं द्वारा दिखाया गया यह उत्साह अत्यंत प्रशंसनीय है।

Second phase of voting successfully completed in 10 districts of Uttarakhand, 70 percent voters cast their votes

राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों की उनके समर्पण एवं प्रतिबद्धता की प्रशंसा करता है। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड प्रदेश भर में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button