राजस्थान ने उत्तराखंड आपदा राहत के लिए दिए 5 करोड़ रुपये, CM धामी ने CM भजनलाल शर्मा का जताया आभार

राजस्थान ने उत्तराखंड आपदा राहत के लिए दिए 5 करोड़ रुपये, CM धामी ने CM भजनलाल शर्मा का जताया आभार
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में आई भीषण आपदा में मदद के लिए निजी स्तर के साथ-साथ विभिन्न सरकारों के हाथ बढ़ रहे हैं और इस दुखद घड़ी में सभी लोग प्रदेश में हुए नुकसान की भरपाई में अपना हाथ बंटा रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड सरकार को आपदा राहत के लिए 5 करोड रुपए की धनराशि प्रदान की है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए, राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड सरकार को 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। यह सहायता राशि राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तात्कालिक राहत और पुनर्वास कार्यों में उपयोग की जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे एक पत्र में इस दुखद परिस्थिति पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, “इस प्राकृतिक आपदा के कठिन समय में हम उत्तराखंड के लोगों की पीड़ा को अपनी ही पीड़ा मानते हैं।”
Rajasthan gave Rs 5 crore for Uttarakhand disaster relief, CM Dhami expressed gratitude to CM Bhajanlal Sharma
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजस्थान के निवासी इस संकट की घड़ी में उत्तराखंड के भाइयों-बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया है।