उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिले गोल्डन बैन्यान अवार्ड, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने यहां प्रदान किए दोनों सम्मान | Pahad Plus
Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिले गोल्डन बैन्यान अवार्ड, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने यहां प्रदान किए दोनों सम्मान

  • उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिले गोल्डन बैन्यान अवार्ड, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने यहां प्रदान किए दोनों सम्मान

ऋषिकेश गंगा आरती को रिवरसाईड हेरिटेज टूरिज्म के क्षेत्र में तथा चारधाम यात्रा को बेस्ट टूरिस्ट सर्किट/ट्रेल के लिए मिला गोल्डन बैन्यान अवार्ड

नई दिल्ली स्थित होटल में द वीक मैगज़ीन द्वारा आयोजित हेरिटेज अवार्ड समारोह में उत्तराखंड पर्यटन को दो प्रतिष्ठित स्वर्ण वटवृक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में यह सम्मान केंद्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा प्रदान किए गए। राज्य की ओर से यह सम्मान उत्तराखंड पर्यटन के निदेशक दीपक खंडूरी द्वारा प्राप्त किए गए।

Uttarakhand received Golden Banyan Award in the field of tourism, Union Minister Gajendra Singh presented both the awards here

पर्यटन निदेशक दीपक खंडूरी ने कहा कि यह उपलब्धि राज्य में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण तथा पर्यटन विकास की उत्कृष्टता को दर्शाती है। ऋषिकेश की गंगा आरती को नदी किनारे की धरोहर पर्यटन श्रेणी में तथा चार धाम यात्रा को सर्वश्रेष्ठ पर्यटक परिक्रमा/पथ श्रेणी में यह सम्मान दिया गया।

उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने इस सम्मान को प्रदेश की जनता, पर्यटकों और सभी सहयोगियों को समर्पित करते हुए भविष्य में और उपलब्धियाँ अर्जित करने का संकल्प व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button