ऋषिकेश में एक और दर्दनाक हादसा: गंगा नदी में बहे ग्वालियर के मां बेटे, बेटा ऐसे बचा; मां लापता, तलाश जारी | Pahad Plus
Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

ऋषिकेश में एक और दर्दनाक हादसा: गंगा नदी में बहे ग्वालियर के मां बेटे, बेटा ऐसे बचा; मां लापता, तलाश जारी

ऋषिकेश में एक और दर्दनाक हादसा: गंगा नदी में बहे ग्वालियर के मां बेटे, बेटा ऐसे बचा; मां लापता, तलाश जारी

ऋषिकेश, ब्यूरो। योग नगरी ऋषिकेश में कई बार लोग गंगा के बहाव में बहकर लापता हो जाते हैं। आज भी ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा ऋषिकेश में हुआ, जिसमें एक मां बेटे दोनों गंगा के तेज बहाव में बह गए। आगे जाकर युवक तो किसी तरीके से बच गया, लेकिन उसकी मां अभी भी लापता है। बता दें कि आज 15 सितम्बर 2025 को थाना लक्ष्मणझूला से सूचना प्राप्त हुई कि ऋषिकेश स्थित नाव घाट पर एक महिला एवं उसका पुत्र गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए हैं।

Another tragic accident in Rishikesh: Gwalior mother and son drowned in Ganga river, son saved like this; mother missing, search continues

सूचना पर एस.डी.आर.एफ. ढालवाला टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई और सर्च ऑपरेशन प्रारम्भ किया। खोजबीन के दौरान युवक यश श्रीधर (उम्र 26 वर्ष, निवासी स्वस्तिक अपार्टमेंट, गोविंदपुरी सिटी सेंटर, ग्वालियर) आगे बहकर जानकी सेतु के समीप पत्थरों में रुक गया, जहाँ से सुरक्षित बाहर आ गया और वर्तमान में स्वस्थ है।

वहीं उसकी माता बीना श्रीधर (उम्र लगभग 50 वर्ष, पत्नी महेश श्रीधर, पता उपरोक्त) गंगा नदी के तेज बहाव में बह गईं, जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा नदी के अत्यधिक प्रवाह को देखते हुए पशुलोक बैराज से लेकर भीमगोड़ा बैराज तक गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। लापता महिला की तलाश निरंतर जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button