नशे की लत ने पहुँचाया सलाखों के पीछे, मोबाइल टावर से केबिल चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

नशे की लत ने पहुँचाया सलाखों के पीछे, मोबाइल टावर से केबिल चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
- घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गयी केबिल हुई बरामद
- घटना में प्रयुक्त स्कूटी को किया सीज
विगत 17-09-2025 को थाना डालनवाला पहुंच नरेश सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी- रायल कमाण्ड प्रोटेक्शन ग्रुप ऋषिनगर, नालापानी चौक, सहस्त्रधारा रोड, जनपद देहरादून ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कम्पनी के कुशाल प्लाजा आराघर में लगे मोबाइल टावर से करीब 20 मीटर पावर केबिल तार काटकर चोरी कर लिया गया है।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 133/2025, धारा- 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर थाना डालनवाला अपर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर दिनांक – 18/09/2025 को चैकिंग के दौरान बलबीर रोड स्थित रैन बसेरे के पास से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को उक्त घटना में चुराये गये केबिल केे साथ गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन ज्यूपिटर स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एचडी-4859 को सीज किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिये दोनो अभियुक्तों द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दोनो अभियुक्त उक्त तारों को बेचने की फिराक में थे पर इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- साजिद अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी- चूना भट्टा निकट धर्म कांटा, थाना रायपुर, जिला देहरादून, उम्र 32 वर्ष,
2- मो0 कासिफ पुत्र मो0 अख्तर निवासी- ग्राम झालू चौधरियान मोहल्ला, थाना कोतवाली, जिला बिजनौर, हाल पता-किराये का कमरा, शकुन्तला कॉलोनी, ब्रह्मणवाला, थाना पटेल नगर, जिला देहरादून, उम्र-23 वर्ष
बरामद माल
1- 04 रेक्टिफॉयर मॉडयूल एल्यूमिनियम धातु
2- घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या- UK07HD4859 TVS JUPITER रंग ग्रे
3- 01 केबिल 03 फीट (कम्पनी BNOTON CABLES 1 COREX 50 SQMM COPPER ARMOURED 1100)
4- 01 केबिल 10 मीटर लम्बी (कम्पनी 2023 PLAZA CABLES 50 MM FR-LHS TELEPHONE ARMOURED CABLE)
5- 01 केबिल 09 मीटर लम्बी (कम्पनी ORI-NET 2 CORE 18 AWE FR-PUC 600U ARMOURED)