कुछ दिन जेल की सजा काटने के बाद फिर कर दिया ये कांड! पुलिस ने चंद घंटे के बाद फिर भेजा सलाखों के पीछे
After serving a few days in jail, he committed this crime again! The police returned him to prison just a few hours later.

अपराधियों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा: वाहन चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा
1 शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में
- अभियुक्त के कब्जे से चोरी की स्कूटी हुई बरामद
- अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल
- कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था अभियुक्त
- जेल से बाहर आते ही पुन: दिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम
देहरादून, ब्यूरो। कुछ दिन पहले ही जेल की सजा काटने के बाद बाहर आए एक अपराधी ने फिर से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। बसंत विहार थाना क्षेत्र के इस मामले में पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही शातिर बदमाश को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि वादी जितेंद्र कुकरेजा पुत्र पी. एस. कुकरेजा निवासी महारानी बाग फेस सेकंड गणपति अपार्टमेंट द्वारा दिनांक 20-11-25 को थाना बसन्त विहार पर एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया किया एक अज्ञात चोर द्वारा उनके फ्लैट के नीचे से उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीएल-1819 रंग सफेद को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसन्त विहार पर मु0अ0सं0: 178/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना बसन्त विहार पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर तथा मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 21/11/2025 को चैकिंग के दौरान शास्त्रीनगर खाले के पास से एक अभियुक्त आयुष रावत पुत्र राजेश रावत को उक्त घटना में चोरी की गयी स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पूछताछ के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी के अभियोग में जेल गया था तथा कुछ ही दिन पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।
जेल से बाहर आते ही अभियुक्त द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिये उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी की गयी स्कूटी को अभियुक्त बेचने की फिराक में था, इससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
आयुष रावत पुत्र राजेश रावत मूल पता ग्राम बिसल्डा पाबो, पौड़ी गढ़वाल
*हाल निवासी:* नींबूवाला, थाना कैंट देहरादून, उम्र- 22 वर्ष
*बरामदगी:* चोरी की गयी स्कूटी एक्टिवा संख्या: यू0के0-07-बीएल-1819 रंग सफेद
अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 – 127/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना बसन्त विहार, देहरादून
2- मु0अ0सं0- 178/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना बसन्त विहार, देहरादून




