Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशराजनीतिहिमाचल
Trending

राजनीतिक रंग में रंगा रवांई शरदोत्सव मेला, आयोजन स्थल पर उठ रहे ये सवाल, पुलिस अनुमति से पहले सजा हैलीपैड 

The Rawain Autumn Festival fair is tinged with political hues, raising questions about the municipality, and the helipad is set up before police permission is obtained.

राजनीतिक रंग में रंगा रवांई शरदोत्सव मेला, नगर पालिका पर उठ रहे ये सवाल, पुलिस अनुमति से पहले सजने लगा हैलीपैड

  • मेला शुरू होने से पहले मेला आयोजकों पर ही उठने लगे ये सवाल

बड़कोट (उत्तरकाशी) : नगरपालिका बड़कोट द्वारा आयोजित रवांई शरदोत्सव संस्कृति और विकास मेला इस बार विवादों के घेरे में आ गया है। पालिका वासियों ने नगरपालिका बड़कोट पर मेले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पारंपरिक स्वरूप में आयोजित होने वाले इस मेले को इस बार राजनीतिक हितों की भेंट चढ़ा दिया गया है।

विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि कुछ स्थानीय नेताओं ने मेले की पारंपरिक व्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है।

लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे कि मेले के बैनर पोस्टरों में केवल चहेते नेताओं की फोटो को जगह मिली है और मेले में कुछ ही नेताओं को बुलाओ निमंत्रण दिया गया जबकि कई गणमान्य नेताओं को बेनर पोस्टरों में स्थान नहीं दिया गया इससे उनकी मूल भावना को ठेस पहुंचाई गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन और आयोजक पक्ष सभी स्थानीय नेताओं को आमंत्रित नहीं करेगा तो लोग इस मेले का विरोध करेंगे।

लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे कि नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अतोल रावत , भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, पूर्व प्रमुख जगवीर भंडारी, जिला पंचायत सदस्य सुखदेव रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, जिला पंचायत सदस्य बिना चौहान, समेत अन्य सभी जनप्रतिनिधियों को भी मंच व निमंत्रण मिलना चाहिए। मेले में व्यक्तिगत राजनीतिक द्वेष नहीं होना चाहिए। नगरपालिका अध्यक्ष बड़कोट गहनता से विचार करें, क्योंकि आप सबके अध्यक्ष हैं। वरना जनता द्वारा आपके रवैये और आपकी सोच का बहिष्कार किया जाएगा।

गौरतलब है कि मेला समिति की ओर से जारी किये गये बैनर में दर्जनों जनप्रतिनिधियों के नाम गायब है। इस में भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान को भी जगह मिली इसका स्वागत होना चाहिए , लेकिन आखिर कांग्रेस जिलाध्यक्ष, यूकेडी , बीएसपी आदि का नाम क्यों नहीं? इस पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

गजब! बड़कोट हेलीपैड को बना दिया मेला स्थल

बड़कोट : नगरपालिका बड़कोट द्वारा बिना अनुमति के हेलीपैड को मेला स्थल बना दिया है और मेला पांडल सजने लगा है। इधर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मामले की जानकारी से अनुभिज्ञता जताई है ।

गौरतलब है कि नगरपालिका पालिका बड़कोट में आगामी 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक रवांई शरदोत्सव संस्कृति विकास मेला का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन मेला स्थल को लेकर कई तरह के सवाल तरने लगें हैं। आखिर हेलीपैड पर मेले की अनुमति किसने दी है। हेलीपैड आपातकालीन स्थिति के लिए होता है ईश्वर ना करे यदि कोई आपत स्थिति आती है तो आपदा के स्थिति में हेलीकॉप्टर कहा लैंड करेंगे? ये बड़ा सवाल है। मामले में नागरिक उड्डयन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि नागरिक उड्डयन ने बड़कोट मेला स्थल की कोई अनुमति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि ये सब डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन का कार्य है उन्हें देखना चाहिये।

इधर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि मामला की जानकारी मेरे संज्ञा में नहीं है मालूम करवाते हैं। हालांकि जिलाधिकारी ने इस बात को स्वीकार किया कि हेलीपैड आपातकालीन स्थिति के लिए होते हैं। मेले की अनुमति पर अनभिज्ञता जताई है।

इधर उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी ने बताया कि यूकाडा के निदेशक डॉ आशीष चौहान ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है। अभी पुलिस की रिपोर्ट आनी बाकी है पुलिस के रिपोर्ट के बाद ही मेला स्थल की अनुमति मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button