अजब गज़ब! जिसने पेपर लीक की सूचना दी उसे ही CBI ने दबोचा! Uksssc पेपर लीक मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन अरेस्ट
Strange! The CBI has arrested the person who reported the paper leak! Assistant Professor Suman has been arrested in the UKSSC paper leak case.

सीबीआई ने उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को किया गिरफ्तार
- आरोपी को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा
जांच में सामने आया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने कथित तौर पर आरोपी प्राइवेट व्यक्ति को उसकी बहन के ज़रिए मिले प्रश्न पत्र का कुछ हिस्सा हल करने में मदद की थी
देहरादून, ब्यूरो। आखिर वही हुआ जिसका अंदेशा था। सीबीआई ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में एक तरह से अनजान होकर पेपर लीक की सूचना आउट करने वाली प्रोफेसर सुमन को अरेस्ट कर लिया है। उसका मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। आपको बता दे कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, अगरोरा (धार मंडल), टिहरी गढ़वाल की श्रीमती सुमन नाम की एक असिस्टेंट प्रोफेसर को उत्तराखंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा पेपर लीक मामले में दो अन्य आरोपी प्राइवेट व्यक्तियों (भाई और बहन) के साथ साजिश का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए प्राइवेट व्यक्तियों के नाम मोहम्मद खालिद और उसकी बहन सबीहा हैं।
Strange! The CBI has arrested the person who reported the paper leak! Assistant Professor Suman has been arrested in the UKSSC paper leak case.
पूर्व में उत्तराखंड सरकार द्वारा ट्रांसफर किए जाने पर सीबीआई ने यह मामला अपने हाथ में ले लिया था। सीबीआई ने आरोपी प्राइवेट व्यक्ति और उसकी बहन को पुलिस हिरासत में लिया था और विस्तार में जांच की थी।
पुलिस हिरासत में आरोपी और उसकी बहन की पूरी जांच और मोबाइल फोन और दूसरे सबूतों की जांच के बाद, असिस्टेंट प्रोफेसर की भूमिका जाँच के घेरे में आई। इसलिए, असिस्टेंट प्रोफेसर को शुक्रवार 28 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया है और आरोपी को मेडिकल जांच के बाद तय कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अब तक की जांच से पता चला है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने परीक्षा के दौरान अपनी बहन के ज़रिए मिले प्रश्न पत्र के कुछ हिस्से को हल करने में आरोपी प्राइवेट व्यक्ति की मदद की थी और उत्तर को परीक्षा में बैठे आरोपी प्राइवेट व्यक्ति को भेजा था। जांच दैनिक स्तर पर जारी है।




