देहरादून: उत्तराखंड में अब कक्षा एक से पांच तक के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस संबंध में एक वीडियो जारी कर कहा कि 21 सितंबर से प्रदेश के सभी निजी और सरकारी कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे।
इसके साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं वह भेज सकते हैं। जिन्हें नहीं भेजना है वह बाध्य नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन पढ़ाई भी ऑफलाइन पढ़ाई के साथ साथ जारी रहेगी। करीब 2 साल के लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में कक्षा एक से पांच तक के स्कूल अब खोल दिए जाएंगे।