इस शिशु मंदिर स्कूल में लगी भीषण आग, SDRF और फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई से पाया गया नियंत्रण
A massive fire broke out at the Shishu Mandir School, and was brought under control with the prompt action of the SDRF and Fire Service.

इस शिशु मंदिर स्कूल में लगी भीषण आग, SDRF और फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई से पाया गया नियंत्रण
नैनीताल, ब्यूरो। कल देर शाम करीब 7:15 बजे नैनीताल में एक शिशु मंदिर में भीषण आग लग गई जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। इसके बाद रात्रि पोस्ट नैनीताल से उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी को आपदा कंट्रोल रूम नैनीताल से समय 19:40 बजे सूचना प्राप्त हुई कि चीना बाबा के पास स्थित शिशु मंदिर स्कूल में आग लग गई है। सूचना मिलते ही टीम तुरन्त आवश्यक उपकरणों सहित रवाना हुई,घटनास्थल पर पहुँचने पर ज्ञात हुआ कि आग स्कूल परिसर की ऊपरी मंजिल पर लगी थी।
A massive fire broke out at the Shishu Mandir School, and was brought under control with the prompt action of the SDRF and Fire Service.
टीम द्वारा फायर सर्विस के साथ समन्वय स्थापित कर तेजी से आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, जिसके फलस्वरूप थोड़े समय में आग पूरी तरह बुझा दी गई। संचालन के दौरान किसी प्रकार की जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई तथा स्थिति पूर्णतः सुरक्षित पाई गई।






